EPaper SignIn

पाकिस्तान में स्थित ऋषि कपूर की हवेली कभी भी की जा
  • 151109233 - HEMANT CHOUDHARY 0



पाकिस्तान में स्थित ऋषि कपूर की हवेली कभी भी की जा सकती है ध्वस्त, मौजूदा मालिक जिद पर अडा़ बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर का पाकिस्तान में पेशावर शहर स्थिति पैतृक आवास ध्वस्त किया जा सकता है. दरअसल, इसका मौजूदा मालिक वहां एक वाणिज्यिक परिसर बनाने की जिद पर अड़ा हुआ है. पाकिस्तान सरकार ने 2018 में ऋषि कपूर के अनुरोध पर पेशावर के किस्सा खवानी बाजार स्थित 'कपूर हवेली' को एक संग्रहालय में तब्दील करने का फैसला किया था. कपूर का हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी कपूर को यह भरोसा दिलाया था कि पाकिस्तान सरकार इसे संग्रहालय में तब्दील करेगी. हालांकि, इलाके के बाशिंदों का कहना है कि यह हवेली भयावह हो गई है. अपनी जीर्ण-शीर्ण दशा के कारण यह कभी भी ढह सकती है. इस हवेली के मालिक अभी हाजी मुहम्मद इसरार हैं, जो शहर के एक समृद्ध जौहरी हैं. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार इस हवेली को खरीदना और इसके मूल रूप में ही पर्यटकों के लिये इसे संरक्षित करना चाहती है क्योंकि इसका ऐतिहासिक महत्व है. इसरार हालांकि इसे ध्वस्त कर इस अहम स्थान पर एक वाणिज्यिक भवन बनाना चाहते हैं. वह पहले भी इसे ध्वस्त करने की तीन-चार दफा कोशिश कर चुके हैं लेकिन ऐसा नहीं कर सकें क्योंकि खैबर पख्तूनख्वा धरोहर विभाग ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी. खबर है कि प्रांतीय सरकार इस भवन की कीमत पर इसके मालिक से बात नहीं बन पाने के कारण इसे संग्रहालय में तब्दील करने में नाकाम रही है ।

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात