EPaper SignIn

जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 05 स्थल को किया सील, मजिस्ट्रेट किये तैनात
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0



फास्ट न्यूज़ इंडिया विशाल रावत ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में ग्राम तखई का पुरवा थाना बाघराय निवासी संजय उपाध्याय सुत इन्द्र नारायण उपाध्याय, ग्राम बरई थाना कुण्डा निवासिनी हमयुन निशा पत्नी स्व0 रसीद उल्ला शेख, मोहल्ला अष्टभुजा नगर थाना कोतवाली निवासी आलोक कुमार पुत्र संतोष पाण्डेय, मोहल्ला अजीतनगर ठकुरईया थाना कोतवाली निवासी रमेश चन्द्र पाण्डेय पुत्र ओम प्रकाश पाण्डेय तथा मोहल्ला 236 पल्टन बाजार जिला सहकारी बैंक के सामने थाना कोतवाली नगर अविनाश कुमार सिंह पुत्र अवधेश सिंह के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु ग्राम तखई का पुरवा, ग्राम बरई, मोहल्ला अष्टभुजा नगर (250 मीटर रेडियस), अजीत नगर ठकुरइया (250 मीटर रेडियस) तथा मोहल्ला 236 पल्टन बाजार जिला सहकारी बैंक के सामने (250 मीटर रेडियस) को अग्रिम 14 दिनों तक अस्थाई रूप से सील कर दिया है तथा परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया है। जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट के रूप में हॉट स्पाट क्षेत्र ग्राम तखई का पुरवा में रामस्वरूप भारतीय इण्टर कालेज बाघराय के प्रवक्ता उदय नारायण शुक्ला 9415992299 व अरूण कुमार ओझा 9450690985, ग्राम बरई में टीपी इण्टर कालेज कुण्डा के प्रवक्ता क्षेत्रेश कुमार तिवारी 9450090548 व सरजू प्रसाद इण्टर कालेज कुण्डा के प्रवक्ता पवन प्रकाश द्विवेदी 9450837803, मोहल्ला अष्टभुजा नगर में पीबी इण्टर कालेज के प्रवक्ता राघवेन्द्र प्रताप सिंह 9415542119 व तिलक इण्टर कालेज के प्रवक्ता संजय कुमार त्रिपाठी 7393977501, मोहल्ला अजीत नगर ठकुरईया में तिलक इण्टर कालेज के प्रवक्ता आलोक त्रिपाठी 8318460988 व राकेश कुमार 9532317599 तथा मोहल्ला 236 पल्टन बाजार जिला सहकारी बैंक के सामने में केपी इण्टर कालेज के प्रवक्ता रवीन्द्र प्रताप सिंह 9415533314 व संतोष कुमार शुक्ल 9532412879 को तैनात किया है। प्रतिबन्धित क्षेत्र में किसी प्रकार की दुकान व बैंक आदि अग्रिम आदेशों तक नही खुलेगें तथा आवश्यक सामग्रियों, दवाइयॉ, दूध, फल, राशन, सब्जी आदि की उपलब्धता डोर टू डोर की जायेगी।

Subscriber

173774

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात