EPaper SignIn

जालौन के ग्राम देवगॉव में पौध वितरण
  • 151079891 - HARIGOVIND 0



*वसुधा को हरा भरा रखने हेतु पौध वितरण व वृक्षारोपण* बिकास खण्ड नदीगॉव के ग्राम देवगॉव में पौध वितरण पर्यावरण संतुलन तथा धरती को हरा-भरा बनाए रखने के संकल्प वितरणएकहजार पौधों का निशुल्क वितरण कर वृक्षारोपण किया गया। कोंच तहसील के अंतर्गत ग्राम देवगॉव में भाजपा कार्य कर्ताकी उपस्थिति में क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी पुष्कर बुन्देला ने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने एवं वसुधा को हरा-भरा बनाए जाने का संकल्प ले स्वयं एक सैकड़ा पौधारोपण किया तथा लगभग सैकडों पौधों का स्थानीय ग्रामीणों को निशुल्क वितरण किया इस अवसर पर शिवकुमार दाऊ ने कहा की वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग है यदि वृक्ष नहीं तो मानव जीवन की कल्पना भी नहीं करना चाहिए अब अतः सभी लोग संकल्प लें कि वह अपने जीवन के प्रत्येक शुभ अवसर पर एक बृक्ष को रोपित कर उसका पालन पोषण कर के पूर्ण आकार लेने में मदद करेंगे मुलायम सिंह कैलिया ने कहा कि हमारा संकल्प है कि अपने क्षेत्र को प्रति वर्ष दो ढाई हजार को निशुल्क वितरण कर हरित क्रांति का सपना साकार करेंगे। इस अवसर पर ग्राम के सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे।

Subscriber

173793

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात