EPaper SignIn

फर्रुखाबादमें टिड्डीके द्वाराफसलों कीक्षति का आकलन
  • 151045769 - MITESH KUMAR SINHA 0



बड़ीखराब:फर्रुखाबाद में टिड्डी के द्वाराफसलों की क्षति केआकलनशुरू। मितेश कुमार सिन्हा जिला प्रतिनिधि फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया टीवी चैनल, समाचार पत्र एवं मैगजीन फर्रुखाबाद जिले में में 10 जुलाई को पहुंचे टिड्डी दल ने मक्का की फसलों में काफी नुकसान पहुंचाया है। इससे तीन ब्लाक क्षेत्र के किसानों की फसलें प्रभावित हुईं। फसलों की क्षति के आंकलन को लेखपालों ने सर्वे शुरू कर दिया है। ऐसे किसानों के खेतों को नुकसान ज्यादा हुआ है जो अपने खेत टिड्डियों से बचाने को आए ही नहीं।जिले में दो दिन तक रुके टिड्डी दल ने किसानों व कृषि विभाग की सक्रियता के बावजूद फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया। हमले का असर ब्लाक शमसाबाद, मोहम्मदाबाद व कमालगंज क्षेत्र में अधिक रहा। जो किसान टिड्डी दल भगाने को खेतों में नहीं पहुंचे, उन्हें सर्वाधिक नुकसान झेलना पड़ा। मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव मदनपुर में नीरज दुबे इस दौरान खेत में नहीं पहुंचे तो टिड्डियों ने उनकी पांच बीघा मक्का की फसल पूरी तरह चट कर दी। इससे पौधों की जगह ठूंठ खड़े दिख रहे हैं। उपकृषि निदेशक प्रसार राजकुमार ने बताया कि टिड्डी दल से जनपद में करीब 250 बीघा मक्का व गन्ने की फसलों में 15 से 20 प्रतिशत नुकसान हुआ है। फसलों में क्षति का आंकलन करने के लिए लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई है। फिलहाल टिड्डी दल हरदोई की ओर जा चुका है।

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात