EPaper SignIn

विद्युत वितरण उपखंड सहसवान की सरकारी जमीन को बेचा।
  • 151113666 - SUBODH KUMAR 0



उघैती। विद्युत वितरण उपखंड सहसवान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से सरकारी जमीन को बेचा गया है जिस पर मकान बने हुए खड़े हैं जिसकी जांच कराने हेतु दिनांक 4 जुलाई 2020 को एक गोपनीय पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं ऊर्जा मंत्री को भेजा गया था और जिलाधिकारी बदायूं को भी दिया गया था उस पत्र पर संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी श्री कुमार प्रशांत ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड उझानी को जांच के लिए कहां है विद्युत वितरण उपखंड सहसवान की जमीन पर संविदा कर्मचारी कामिल खान और सरकारी लाइनमैन मेकसिंह सिंह की मिलीभगत से अवर अभियंता एवं उपखंड अधिकारी के द्वारा भेज दिया गया जिस पर वर्तमान समय में मकान बने हुए खड़े हैं साथ ही विद्युत विभाग के सरकारी आवास जो जर्जर स्थिति में थे उनको तोड़ कर के ईट एवं लोहे को भी इन्हीं लोगों के द्वारा बेच दिया गया है विद्युत वितरण उप खंड सहसवान के अधिकारी एवं कर्मचारियों की दबंगी के आगे किसी के मुंह से आवाज तक नहीं निकलती है और ना ही कोई उच्च अधिकारी इनके खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने के लिए तैयार होता है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार कितने भ्रष्ट अधिकारियों को घर का रास्ता दिखा चुकी है लेकिन बिजली विभाग के इन भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का ना कोई भय है और ना ही किसी अधिकारी से डर रहे हैं अब देखना यह होगा कि उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार इसमें विद्युत वितरण खंड उझानी के अधिशासी अभियंता के द्वारा किस प्रकार जांच की जाती है और इन दबंग एवं भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है

Subscriber

173822

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - Tesla के सीईओ Elon Musk का भारत दौरा टला, सामने आई वजह; पीएम मोदी से मुलाकात का था प्लान     नई दिल्‍ली - KL Rahul और Ruturaj Gaikwad को बीसीसीआई ने दी कड़ी सजा, मैच में दोनों कप्‍तानों से हुई गलती     नई दिल्ली - थिएटर से उतरते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री मारेगी सिविल वॉर     बगदाद - ईरान के बाद अब इराक पर मिसाइल अटैक, दो सैन्य अड्डे तबाह     नई दिल्ली - CSK के खिलाफ जमकर चला केएल राहुल का बल्ला, तो पत्नी Athiya Shetty ने सरेआम लुटा दिया प्यार