EPaper SignIn

बढ़ते कोसी नदी के जलस्तर से कई गांव पानी के चपेट में
  • 151110480 - FAIZ ALAM 0



बिहार के सुपौल जिला के समीप पिपरा गांव में कोसी नदी के जलस्तर बढ़ने से पूरा गांव प्रभावित है, वहीं ग्रामीणों से पूछे जाने पर बताया गया कि कोसी नदी के जलस्तर बढ़ने से घर का सारा सामान माल मवेशियों को ऊंचे स्थान पर रखा गया है, पानी के कारण लगी फसल बर्बाद हो चुकी है, आने जाने के लिए सरकार से ना ही नाव की व्यवस्था की गई है और न हीं सड़के है, वहीं जब वार्ड कमीशनर ग्राम पंचायत बलुआ के राज नारायण यादव के द्वारा कहा गया कि इस संकट में प्रशासन को सहायता करने की आवश्यकता थी, परन्तु कोई देखने वाला नहीं है, ना किसी चीज का प्रबंध किया गया है यहां की स्तिथि दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है तथा सरकार द्वारा अभी तक कोई सहायता नहीं दी गई है, बाढ़ से प्रभावित लोगों की सुरक्षा व सहायता की मांग की गई है ताकि बूरे संकटों से बचा जा सके। देखें सुपौल से फैज़ आलम की रिपोर्ट 110480

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात