EPaper SignIn

नगरपालिका परिषद कालपी द्वारा चलाया गया सफाई अभियान
  • 151118414 - IRFAN ANSARI 0



नगरपालिका परिषद कालपी द्वारा चलाया गया सफाई अभियान उपजिलाधिकारी कालपी व अधिशासी अधिकारी ने देखी सफाई व्यवस्था कालपी :- शासन के निर्देश के मुताबिक कोविड 19 महामारी की रोकथाम के लिये 2 दिनों तक चलने वाले विशेष सफाई अभियान के तहत नगरपालिका परिषद कालपी द्वारा नाला-नाली सफाई, नगर की गलियों को सैनेटराइज व कीटनाशक दवाओं व ब्लीचिंग पाउडर छिडकांव व फागिंग मशीन आदि चलाई गई तथा वास्तविक हकीकत को उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी ने मौके पर जाकर देखा। शनिवार की सुबह से ही शासन के निर्देश पर नगरपालिका परिषद कालपी द्वारा नगर के 25 बार्डो में 6 टीमों के माध्यम से विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर का मुख्य नाला पचपिण्डा देवी मन्दिर रोड पर जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर व लोडर तथा सफाईकर्मियों के द्वारा नाला सफाई की गई। जिसकी वास्तविक हकीकत को उपजिलाधिकारी कौशल कुमार व अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे ने मौके पर जाकर देखा तथा सफाई लिपिक शिशुपाल सिंह यादव से जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा नगर के मनीगंज बजरिया, स्टेशन रोड, टरननगंज, जुलैहठी, निकासा, राजघाट आदि कई मुहल्लों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसके अलावा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, सैनेटराइज व फागिंग मशीन से दवाई का छिडकांव किया गया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि वैसे तो रोजाना सफाई होती है, लेकिन विशेष अभियान के तहत और अधिक सफाई पूरे नगर में करायी जा रही है। कालपी से इरफान अंसारी की रिपॉर्ट

Subscriber

173808

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात