EPaper SignIn

शहर में विधुत आपूर्ति सुचारू करने के सम्बन्ध में
  • 151116380 - ADIL HUSSAIN ANSARI 0



राजस्थान के झालावाड जिले के पिड़ावा शेत्र की खबर शहर में विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सेवा दल के पूर्व जिला महासचिव यूसुफ़ रईस के नेतृत्व में विभाग के सहायक अभियंता से मुलाकात कर सुधार की मांग की। ज्ञात हो कि शहर में पिछले दो माह से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह बिगड़ी हुई है। विभाग कई बार लाईनों के रखरखाव और मरम्मत के नाम शहर में सप्लाई बंद कर चुका है। उसके बावजूद भी अब तक शहर में विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ है।क्षेत्र में अब तक एक बार भी तेज़ बरसात नहीं हुई है, इसके बावजूद विभाग फाल्ट आने का बहाना कर पूरे शहर की विद्युत आपूर्ति बंद कर देता है। भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम में सप्लाई बंद होने से आम जनता को भारी परेशानी होती है। साथ ही बार बार बिजली जाने से बिजली पर आधारित मशीनों के बंद होने से मिस्त्री और वेल्डरों का भी रोजगार प्रभावित हो रहा है। बुवाई के सीजन में कृषि उपकरण की मरम्मत के लिए आ रहे किसानों भी घंटों इंतज़ार करना पड़ रहा है। यूसुफ़ रईस ने सहायक अभियंता अजय सिंह को स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार से क्षेत्र को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल रही है, परंतु विभाग की लापरवाही और अकर्मण्यता के कारण आम जनता को परेशानी हो रही है। कर्मचारियों द्वारा लाईनों का सही रख रखाव नहीं करने से आपूर्ति में व्यवधान पैदा हो रहा है और जनता में सरकार के प्रति गलत संदेश जा रहा है। उन्होंने विद्युत आपूर्ति में सुधार की मांग करते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता को शीर्ष नेतृत्व को विभाग की लापरवाही से अवगत करा कर ज़िम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग करेगा। प्रतिनिधि मंडल में उद्योग व व्यापार प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र बागवान, कांग्रेस अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष फरीद अहमद मंसूरी, सेवा दल के ब्लाक अध्यक्ष जान मोहम्मद,सेवा दल ब्लाक उपाध्यक्ष सीता राम शर्मा,संजय जैन, आसिफ़ मंसूरी,विशाल बघेरिया,अतीक खां, लियाकत खां आदि सम्मिलित थे। देखे आदिल हुसैन अंसारी की रिपोर्ट 116380

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात