EPaper SignIn

चाचा ससुर के साथ चली गई थी 2 बच्चों की मां, वापस ल
  • 151043902 - ABHISHEK MISHRA 0



छतरपुर. बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम पीरा में शुक्रवार की रात एक युवक ने खेत पर अपनी पत्नी की लोहे के तार से गला घोंट कर हत्या कर दी। रात में ही उसने अपनी पत्नी के शव को आग लगाकर जला दिया। पुलिस ने परिवार वालों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम पीरा निवासी बालकिशन रैकवार 27 वर्ष गांव में रहकर खेती बाड़ी करता है। उसके 2 बच्चे अनमोल 5 साल और कार्तिक 3 साल हैं। बीते 22 जून को बालकिशुन रैकवार की पत्नी रोशनी 23 वर्ष गांव के ही अपने चाचा ससुर यानी बालकिशन के रिश्ते के चाचा सोनू रैकवार के साथ कहीं भाग गई थी। जिसकी बमीठा थाने में बालकिशन ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुरुवार को रोशनी की बहन कृष्णा उसे सोनू के कब्जे से छुड़ाकर समझा बुझाकर पीरा गांव उसके पति बालकिशुन के पास लेकर आई थी। शर्मिंदगी के कारण बालकिशुन ने पत्नी रोशनी को घर में रखने के बजाय खेत पर बनी टपरिया में रखा था। शुक्रवार रात की घटना शुक्रवार की रात खेत पर बनी टपरिया में बालकिशन अपनी पत्नी रोशनी और छोटे बच्चे कार्तिक के साथ खाना खाकर सोया था। जबकि उसका बड़ा बेटा अनमोल गांव में अपने दादा के साथ सोया था। रात में बालकिशन ने अपनी पत्नी रोशनी का लोहे के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने पत्नी के शव को खेत पर ले जाकर लकड़ियां रखकर आग लगा दी और जला दिया। पुलिस गिरफ्त में आरोपी। घर आया तो परिवार ने रस्सी से बांधा रात करीब 2 बजे बालकिशन अपने बेटे कार्तिक को लेकर घर पहुंचा और परिवार वालों को बताया कि हम लोग सो रहे थे, तभी सोनू रैकवार आया। सोनू और रोशनी ने मेरा गला दबाकर मारने का प्रयास किया। लेकिन मैंने उनके चंगुल से बचकर रोशनी की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके शव को खेत में ही जला दिया है। रात में ही परिवार वालों ने आरोपी बालकिशन को रस्सी से बांध लिया और सुबह गांव के चौकीदार की मदद से उसे लेकर बमीठा थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपी बालकिशन को हिरासत में ले लिया। खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल, टीआई दिलीप पांडेय, एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी बालकिशुन के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Subscriber

173808

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात