EPaper SignIn

स्वास्थ्य विभाग की जल्दबाजी पड़ सकती थी भारी!
  • 151045804 - SHAHANOOR ALI 0



उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र पाल सिंह ने मौलाना मुजाहिद हुसैन के विषय में मीडिया के सामने आकर जानकारी दी की कुछ दिन पहले मौलवी मुजाहिद हुसैन साउथ अफ्रीका से अहमदाबाद आये अहमदाबाद से दिल्ली आए दिल्ली से अपने घर गदरपुर आए कई जगह इनकी जांच भी की गई होगी लेकिन गदरपुर में जब इनकी जांच हुई तो इनको कोरन टीन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रुद्रपुर के K.K होटल में किया! लेकिन जिला उधम सिंह नगर में उनका डॉक्टर के द्वारा सैंपल लेकर उनको लगभग छह-सात दिन बाद बगैर रिपोर्ट का इंतजार किए घर भेज दिया! स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़ा होता है कि जब तक कोरोना की रिपोर्ट नहीं आ पाई तो विभाग के द्वारा इनको किस लिए और क्यों भेजा क्या विभाग ने रिपोर्ट का भी इंतजार नहीं किया जब यह मौलाना साहब अपने घर पहुंचे तो इनके द्वारा एक समझदारी का कार्य किया गया की इनके घर के पास मदरसे में उनके द्वारा अपने आपको स्वयं कोरन टाइम कर लिया गया और मौलवी साहब अपने घर नहीं गए उनको शक था कहीं रिपोर्ट में पॉजिटिव ना आ जाए और वह मदरसे के रूम में ही ठहर गए जैसे ही कुछ घंटे बीते तो मौलाना जी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के द्वारा उनकी तलाश जारी की गई सबसे बड़ा सवाल तो यह उठता है अगर मौलाना साहब को कितने दिन रोका गया था तो उनको एक या दो दिन और भी स्वास्थ्य विभाग रोक सकता था अगर मौलाना साहब अपनी समझदारी नहीं दिखाते तो शायद गदरपुर वासियों को बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता था! देखें गदरपुर से शाहनूर अली की रिपोर्ट 045804

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात