EPaper SignIn

इतिहास के साथ के साथ छेड़छाड़
  • 151116544 - GOVIND NAGAR 0



मिश्रोली | दसवी कक्षा के पाठ्यक्रम में माहाराना प्रताप के गौरयमय इतिहास के साथ छेड़छाड़ एवं बदलाव के विरोद में लाल सेना सामाजिक संघठन द्वारा भवानीमंडी उपखंड अदिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा ज्ञापन में बताया की शिक्षा विभाग में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की है इसको वापस दुरस्त करने की अपील की अन्यथा सामाजिक संघठन आन्दोलन करेंगे इन बदलाव से इस्पष्ट होता है की हमारे महान पूर्वजो के उज्जवल इतिहास के साथ शिक्षा विभाग द्वारा हस्तषेप कर अपनी पसंद अनुसार बदलाव करवा दिया गया है लाल सेना राजस्थान आपसे निवेदन करता है की इस बदलाव को जल्दी से जल्दी दुरस्त करवाया जाये एवं अपेक्षा करते है की किसी व्यग्तिगत पसंद ना पसंद व दुर्भावना के कारण भावी पीडी उत्पन्न मानवीय गुणों की प्रेरणा देने वाले गौरव पूर्ण इतिहास में आपकी शिक्षा विभाग में कोई छेड़छाड़ नहीं करे अन्यथा आन्दोलन किया जयेगा समय रहते हुए पाठ्यक्रम में पुनः संशोदित किया जाये| लाल सेना सामजिक संघठन आपकी सरकार से विनम्र विनती करती है मोखे पर लाल सेना राजस्थान प्रदेश सचिव लाल सिंह पंवार जिझनी देव बना ,दीपक सिंह कमल सिंह गोविन्द सिंह विनय मोजूद रहे

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात