EPaper SignIn

अस्पताल के दो कर्मचारियों समेत 10 कोरोना पॉजिटिव
  • 151045302 - VIJAYA KUMAR 0



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया संवाददाता, मऊ : जिले में कोराना वायरस के नये संक्रमित लोगों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। सबसे ज्यादा संक्रमित लोग अब ग्रामीण क्षेत्रों की बजाय शहर के मुहल्लों से मिलने लगे हैं। मंगलवार को जिला प्रशासन को कुल 35 नमूनों को रिपोर्ट मिली, जिसमें से 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसमें दो फातिमा अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल हैं। जिले में अब कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या का आंकड़ा 134 हो गया है, जबकि 73 लोग अस्पतालों से चंगा होकर घर लौट गए हैं। हालांकि, अभी भी 58 कोरोना वायरस के सक्रिय मरीज हैं। वहीं, जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन है। यह बातें मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सतीशचंद्र सिंह ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में दी। सीएमओ डा.सिंह ने कहा कि सबसे ज्यादा मामले मऊनाथ भंजन नगर से सामने आ रहे हैं। मंगलवार को 35 नमूनों में जिन 10 की जांच पॉजिटिव आई है उनमें से एक संक्रमित खीरीबाग से मिला है, जबकि चार अकेले शहर के प्यारेपुरा मुहल्ले के रहने वाले हैं। इन पांचों लोगों की कोई ट्रेवेल हिस्ट्री नहीं है। वहीं, घोसी विकास खंड के मिर्जा जमालपुर गांव में दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये दोनों कुछ दिनों पहले हरियाणा के फरीदाबाद शहर से ट्रेन के जरिए मिर्जाजमालपुर गांव आए थे। वहीं, घोसी ब्लाक के ही खानपुर बुजुर्ग गांव में हाथरस से आया हुआ एक व्यक्ति मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जबकि शहर के इमिलिया मुहल्ले में स्थित फातिमा अस्पताल के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनका नमूना तीन दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से एकत्र किया गया था। दोनों कर्मचारियों में से एक रांची तथा एक गाजीपुर जिले का रहने वाला है। जिले में अब कुल 28 हॉटस्पॉट हो गए हैं। फातिमा अस्पताल में किस ढंग से हॉटस्पाट बनाया जाए, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है। सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम की रिपोर्ट आने के बाद फातिमा अस्पताल की ओपीडी या फिर अन्य सेवाएं बंद करने पर विचार किया जाएगा।

Subscriber

173829

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - देश के चार हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप, सीआईएसएफ को आया ई-मेल     नई दिल्ली - सुंदर पिचाई ने Google में पूरे किए 20 साल, कहा- बहुत कुछ बदल गया     नई दिल्‍ली - कोलकाता और पंजाब ने मिलकर रिकॉर्ड्स बुक को दहला दिया, T20 क्रिकेट में बना डाला नया कीर्तिमान     मंगलुरु - न बिजली, न रोड कनेक्टिविटी... फिर भी हुई 100 फीसद वोटिंग, आठ किलोमीटर पैदल चलकर जाते हैं मतदान केंद्र