EPaper SignIn

मोदी सरकार दादागिरी कर रही-मिश्रा
  • 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA 0



मंडल कार्यालय, खड़गपुर। आज खड़गपुर रेल मंडल कार्यालय के पास स्थित बंगलो संख्या 149 में दक्षिण पूर्व रेलवे मेन्स कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेन्स कांग्रेस के जेनेरल सेक्रेटरी एस आर मिश्रा का जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर मेन्स कांग्रेस के दिग्गज नेता भी मौजूद थे,जिनमें खड़गपुर शाखा के प्रेसिडेंट संदीपानंद जन्स,सेक्रेटरी बिप्लव दास चौधरी, वर्कशॉप से राकेश सिंह, बगला राव, कोषाध्यक्ष सुप्रियो बर्मन भी उपस्थित थे।इस अवसर पर 21 सदस्यीय कार्यकारणी कमेटी का गठन किया गया,जिसमे छः पदों को रिक्त रखा गया है।अध्यक्ष पद के लिए के एस मुर्ती को पुनः चयनित किया गया जबकि आर एम राव एवं डी एन सिंह को संगठन का उपाध्यक्ष बनाया गया।संयुक्त सचिव के तौर पर सुब्रत दे, शशिरंजन मिश्र, लालबाबू का चयन हुआ।रेल प्रशासन की ओर से पत्र जारी कर इस नई कार्यकारिणी कमेटी को मान्यता प्रदान कर दिया गया है।जॉइंट सेक्रेटरी मिश्रा ने फ़ास्ट न्यूज़ को बताया कि मेंस कांग्रेस ही एकमात्र ट्रेड यूनियन है जिसे रेल प्रशासन की ओर से मान्यता प्राप्त है।इस अवसर पर मिश्रा ने केंद्र सरकार और उसकी नीतियों की जमकर आलोचना की और कहा कि मोदी और उनकी सरकार दादागिरी कर रही है।कोरोना काल में भी श्रमिकों का और ना ही रेल कर्मचारियों का ख्याल और ध्यान रख पाए हैं।ये सरकार मजदूर विरोधी है।एक दिन का बेतन रेल कर्मचारी तो ऐसे ही सरकारी खाते में जमा करा रहा है फिर जुलाई तक डी ए नहीं देने की बात कहना कर्मचारियों के मनोबल पर आघात करना है।मोदी सरकार रेल डिपार्टमेंट को निजीकरण की ओर ले जाने के लिए कमर कस ली है, लेकिन इस कोरोना संकट की घड़ी में जग जाहिर हो रहा है कि निजी संस्थाएं मैदान छोड़ कर भाग रही हैं, लेकिन जो स्थायी कर्मचारी हैं वो ही कोरोना वारियर्स की तरह काम कर रहे हैं।इसलिए मेंस कांग्रेस सरकार की इस नीति का पुरजोर विरोध करेगी।मेंस कांग्रेस रेल कर्मचारियों के साथ थी, है और भविष्य में उनके हक के लिए भी खड़ी रहेगी।वर्क रोस्टर पर मिश्रा ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के शतप्रतिशत उपस्थिति की बात कर रही है जो सरासर गलत है, इससे इस संक्रमण के फैलने की संभावना बढ़ जाएगी इसलिए मेंस कांग्रेस पचास प्रतिशत उपस्थिति की मांग करता है।साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि पोस्ट मर्जर की क्रिया अर्थात एक डिपार्टमेंट का दूसरे डिपार्टमेंट में ट्रांसफर करने से कार्य दक्षता पर असर पड़ता है।इसका भी मेंस कांग्रेस बिरोध करती है।मेंस कांग्रेस अच्छी तरह जानती है कि किस तरीके से रेल प्रशासन तक अपनी बात पहुचाई जाय।

Subscriber

173808

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात