EPaper SignIn

बी.जे.पी कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण।
  • 151085560 - NAVRATAN KUMAR SHARMA 0



उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के अंतर्गत गजरौला में आज दिनांक 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भारतीय जनता पार्टी सहित विश्व हिंदू परिषद आदि के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से गजरौला से तिगरी एवं खास तिगरी धाम पर बनी गौशाला, मंदिर स्कूल एवं रमाबाई अम्बेडकर महाविद्यालय के प्रांगण में संघ द्वारा उचित दूरी बनाकर एवं सड़क के दोनों तरफ अधिक ऑक्सीजन देने वाले पीपल बरगद व पापड़ी आदि के चौड़ी पत्ती दार पौधे रोपित किए साथ ही हर पौधे का स्थानीय निवासी को उनकी देखभाल का संकल्प देकर जिम्मेदारी सौंपी क्योंकि प्राकृति ही हमारी पोषक एवं संहारक है।पौधा रोपित कर हमें अपनी जिम्मेदारी एवं राष्ट्रधर्म दोनों को निभाते हुए जीवन यापन कर पौधे की रक्षा - सुरक्षा की पहल कर आगे आना चाहिए।समय से जल और देखभाल होती रहे तब भविष्य के लिए कोई खतरा नहीं होगा इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पौधा रोपित किया। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिन एवं विश्व पर्यावरण दिवस को उत्साह पूर्ण मनाते हुए विश्व शांति और स्वास्थ्य की ईश्वर से कामना की क्योंकि आज वैश्विक कोरोना वायरस के महासंकट काल से देश दुनिया जूझ रही है। कोरोना हारेगा देश जीतेगा पर्यावरण दूषित न होकर साफ सुथरा हो इसीलिए आज ऑक्सीजन युक्त पौधे रोपित किए गए हैं इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह योगेन्द्र कुमार, पुष्पेंद्र चहल, हरिओम कश्यप, विहिप कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल,राष्ट्रीय मंत्री अनुसूचित मोर्चा पूर्व विधायक हरपाल सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख काविन्दर सिंह भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष डॉ उत्तम सिंह प्रजापति डॉक्टर नरेंद्र निंबोलिया, रामपाल सिंह प्रजापति आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।रिपोर्ट नवरत्न कुमार शर्मा

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात