EPaper SignIn

महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले दर्ज
  • 151040748 - BHAGWATI DILIP SHUKLA 0



भगवती शुक्ला,स्टेट इंचार्ज-महाराष्ट्रा ; LIVE Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 2560 नए मामले, 74860 संक्रमित; 2587 की मौत. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 2287 नए मामले सामने आये और 103 लोगों की मौत दर्ज की गई। 1225 लोगों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 72300 तक पहुंच गया है। अब तक 31333 लोगाेें को पूरी तरह से स्‍वस्‍थ होने के बाद घर भेजा जा चुका है। महाराष्ट्र में सोमवार को 2361 नए मामले दर्ज हुए थे जिसके बाद मरीजों की संख्‍या 70 हजार के पार पहुंच गयी थी। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 2560 एक मामले सामने आए हैं और 122 मौतें हुईं हैं। राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या अब 74860 है, जिसमें अब तक 32329 मरीज ठीक और 2587 मौतें शामिल हैं। वही रिपोर्ट की माने तो पुणे और मुंबई में भी कोरोना मरीजों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है। मुंबई में सोमवार तक कोरोना संक्रमण के कारण 49 मौतें दर्ज की गयी, कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 41986 थी और मरने वालों की संख्या 1368 बतायी गई थी। वहीं पुणे में सोमवार को 76 नए मामले सामने आये और आठ लोगों की मौत दर्ज की गयी। पुणे स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार, यहां अब तक 7826 संक्रमित हैं और कुल 345 की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए, राज्‍य सरकार ने रविवार को लॉकउाउन की अवधि 30 जून तक के लिये बढ़ा दी है। इस दौरान रात 9 से सुबह 5 बजे के बीच आवश्‍यक गतिविधियों को छोड़ अन्‍य गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा रहेगा। आठ जून से निजी कार्यालय तो खुलेंगे लेकिन 10 फीसद लोग ही उपस्थित रहने की ही अनुमति दी गई है, बाकी लोगों को घर से ही कार्य करने के लिये कहा गया है।

Subscriber

173793

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात