EPaper SignIn

हिंदी पत्रकारिता दिवस : 'उदन्त मार्तण्ड' ?
  • 151040748 - BHAGWATI DILIP SHUKLA 0



भगवती शुक्ला,मुम्बई, महाराष्ट्रा : आज आधुनिक युग मे अखबार नही तो कुछ नही आज हम सभी का जीवन जीवनी बना अखबार है. खबरों से भरा खबर हमे हमारे दहलीज पर मिल जाता है आज ही के दिन दिनांक 30 मई के दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। साल 1826 में इसी तारीख को हिंदी भाषा में 'उदन्त मार्तण्ड' के नाम से पहला समाचार पत्र निकाला गया था। जो कुछ सालो में बंद भी हो गया पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इसे कलकत्ता से एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था। इसके प्रकाशक और संपादक भी वे खुद थे। इस तरह हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले पंडित जुगल किशोर शुक्ल का हिंदी पत्रकारिता की जगत में विशेष सम्मान है। कानपुर के रहने वाले जुगल किशोर शुक्ल वकील भी थे, लेकिन उस समय औपनिवेशिक अंग्रेजी हुकूमत में उन्होंने कलकत्ता को अपनी कर्मस्थली बनाया।

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात