EPaper SignIn

खुद की मैरिज सेरिमनी भाव विभोर हुए जय चौबे
  • 151109870 - RAJ KUMAR VERMA 0



संतकबीरनगर - 28 मई दिन गुरूवार खलीलाबाद सदर के विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे के व्यक्तिगत जीवन का खास दिन रहा। दिन भर समर्थकों, सहयोगियों और राजनैतिक गलियारों से शादी के सालगिरह की बधाईयां मिलने का ताॅता लगा रहा। समाज की जिम्मेदारियों के प्रति अपने समर्पण के लिए चर्चित विधायक जय चौबे दिन भर लोगों जन समस्याओं से रूबरू होते रहे। शाम को जब सदर विधायक भिटहा स्थित 'चतुर्वेदी विला' पर पहुंचे तो परिजनों द्वारा आयोजित 'मैरेज सेरेमनी' की भव्यता देख मंत्र मुग्ध हो उठे। अनुज सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी के संयुक्त नेतृत्व मे आयोजित इस पारिवारिक समारोह मे पहले सदर विधायक ने पत्नी के साथ केक काटा। फिर बधाइयों का सिलसिला माता पिता और चाची से शुरू होकर बच्चों तक पहुंच गया। परिजनों से मिले प्यार और सम्मान के प्रति भावुक हुए सदर विधायक ने कहा कि उनका समूचा परिवार ही उनके व्यक्तिगत जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। इसी पूंजी की बदौलत ही वे समाज के उत्थान के लिए दिन रात संघर्ष कर रहे हैं। श्री चौबे ने अपने दाम्पत्य जीवन के इस वर्षगांठ पर जिले को विकास और भाई चारा के क्षेत्र मे शिखर पर स्थापित करने की शपथ लिया। डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा बचपन से ही धैर्य और अपने उद्देश्य के प्रति समर्पण की सीख बड़े भाई विधायक जय चौबे से ही मिली है। उन्होंने बुके भेंट कर जिले के इस वीआईपी कपल को उनके खुशहाल जीवन की बधाई दिया। पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने विधायक जय चौबे को अपना प्रेरणाश्रोत बताते हुए उनके उज्जवल वैवाहिक जीवन की कामना किया। इस दौरान जनार्दन चतुर्वेदी, रत्नेश चतुर्वेदी, सविता चतुर्वेदी, शिखा चतुर्वेदी, सत्यम चतुर्वेदी, अखण्ड प्रताप चतुर्वेदी, राजन चतुर्वेदी, रजत चतुर्वेदी सहित परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। सभी ने एक सुर मे हैप्पी मैरेज एनवर्सरी का उद्घोष भी किया।

Subscriber

173759

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात