नई दिल्ली सही समय पर देंगे जवाब, ईरान के हमले पर इजरायल ने बुलाई आपात बैठक नई दिल्ली IPL 2024 मैच में गिरे झंडों को देख Shah Rukh Khan ने तुरंत किया काम, एक्टर की हरकत ने जीता लोगों का दिल नई दिल्‍ली विकेट के पीछे से बता रहे थे कि क्‍या काम कर रहा है, Hardik Pandya ने MI की हार के लिए CSK के 2 खिलाड़‍ियों को ठहराया जिम्‍मेदार नई दिल्ली सलमान के घर के बाहर फायरिंग: आरोपियों को लेकर मिली नई जानकारी, अभिनेता के भी घर बदलने की चर्चा कन्याकुमारी दक्षिण की इस सीट पर द्रविड़ धारा की राजनीति को नहीं मिली जगह, इनके बीच है मुकाबला नई दिल्‍ली युवा विकेटकीपर और मलिंगा, जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी-पथिराना की जमकर की तारीफ नई दिल्ली ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव का शेयर बाजार पर दिखा असर, सेंसेक्स 930 अंक लुढ़का नई दिल्ली घर पर गोलियां चलने के बाद सलमान खान से मिलने पहुंचे भाई अरबाज और सोहेल, अर्पिता खान भी आईं नजर
EPaper SignIn
नई दिल्ली - सही समय पर देंगे जवाब, ईरान के हमले पर इजरायल ने बुलाई आपात बैठक     नई दिल्ली - IPL 2024 मैच में गिरे झंडों को देख Shah Rukh Khan ने तुरंत किया काम, एक्टर की हरकत ने जीता लोगों का दिल     नई दिल्‍ली - विकेट के पीछे से बता रहे थे कि क्‍या काम कर रहा है, Hardik Pandya ने MI की हार के लिए CSK के 2 खिलाड़‍ियों को ठहराया जिम्‍मेदार     नई दिल्ली - सलमान के घर के बाहर फायरिंग: आरोपियों को लेकर मिली नई जानकारी, अभिनेता के भी घर बदलने की चर्चा     कन्याकुमारी - दक्षिण की इस सीट पर द्रविड़ धारा की राजनीति को नहीं मिली जगह, इनके बीच है मुकाबला     नई दिल्‍ली - युवा विकेटकीपर और मलिंगा, जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी-पथिराना की जमकर की तारीफ     नई दिल्ली - ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव का शेयर बाजार पर दिखा असर, सेंसेक्स 930 अंक लुढ़का     नई दिल्ली - घर पर गोलियां चलने के बाद सलमान खान से मिलने पहुंचे भाई अरबाज और सोहेल, अर्पिता खान भी आईं नजर    

दो महीने बाद कल सुबह से शुरू होगी घरेलू उड़ानें
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0



नई दिल्ली। दो महीने बाद 25 मई की सुबह 4:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के टी-3 से पहली घरेलू कमर्शल फ्लाइट टेक ऑफ करेगी। यह इंडिगो की फ्लाइट होगी, जो कोलकाता जाएगी। अभी हर दिन 190 फ्लाइट टेक ऑफ और इतनी ही फ्लाइट को लैंड करने की इजाजत है। उम्मीद है कि इनसे 24 घंटे 45 से 50 हजार यात्री आ-जा सकेंगे। विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए चल रहा मिशन वंदेभारत चलता रहेगा। टी-1 और टी-2 अभी बंद रहेंगे। सिर्फ टी-3 से ही डोमेस्टिक ऑपरेशंस शुरू किए जा रहे हैं। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 24 मार्च से एयर ट्रैफिक को रोक दिया गया था। इसके बाद से पहली बार सोमवार को टी-3 गुलजार होगा। इसके लिए डायल, सीआईएसएफ, दिल्ली पुलिस, एयरलाइंस और अन्य तमाम संबंधित एजेंसियों ने मीटिंग की। 25 मई से शुरू हो रहे डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। विमान यात्रियों के लिए इऩ राज्यों में 14 दिन क्वारंटाइन जरूरी इसके चलते कई राज्य सरकारों ने वापस आ रहे लोगों के लिए 14 दिनों का क्वारंटाइन जरूरी कर दिया है। अब ओडिशा सरकार ने फैसला लिया है कि जो भी विमान से राज्य वापस आएगा, उसे क्वारंटाइन रहना होगा। ओडिशा सरकार के अनुसार, ओडिशा में वापसी पर 14 दिनों का क्वारंटाइन अनिवार्य होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में 7-दिनों का संस्थागत और 7-दिनों का होम क्वारंटाइन होना होगा। वहीं, शहरी क्षेत्रों में 14 दिनों का अनिवार्य होम क्वारंटाइन रहेगा। वहीं, पंजाब, अंडमान-निकोबार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, असम, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश ने भी कहा है कि विमान से आने वाले यात्रियों को 14 दिन होम क्वारंटाइन होना होगा। महाराष्ट्र सरकार ने फ्लाइट शुरू करने पर अभी नहीं लिया फैसला वहीं अब महाराष्ट्र सरकार ने भी घरेलू उड़ानों की अनुमति दे दी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक अन्य राज्यों की तरह महाराष्ट्र ने घरेलू नागरिक उड्डयन परिचालन को राज्य और राज्य से बाहर के लिए अनुमति दे दी है। निर्णय को अंतिम रूप देने से पहले राज्यों से विचार-विमर्श किया गया। यह देखते हुए कि बुकिंग शुरू हो गई है और यात्री सोमवार से उड़ान भरने के लिए तैयार हैं, ऐसे में इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है। महाराष्ट्र सरकार के सूत्रों का कहना है कि राज्य ने उड़ानों के लिए सैद्धांतिक तौर पर इजाजत दी है। हालांकि परिचालन के लिए कोई तारीख के बारे में कोई परामर्श नहीं दिया गया। महाराष्ट्र से फ्लाइट्स के लिए अभी तारीख के बारे में तय किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक राज्य को यह तय करने के लिए समय की जरूरत है क्योंकि एयरपोर्ट के बाहर मेडिकल संबंधी जरूरत की जिम्मेदारी सरकार की बनती है। योगी सरकार ने नियम तय किए उत्तर प्रदेश में 25 मई से शुरू होने वाली हवाई उड़ानों का प्रोटोकॉल तैयार कर लिया गया है। इनमें जो प्रदेश के बाहर के निवासी आएंगे उन्हें क्वारंटाइन में रखा जाएगा। जो यात्री एक-दो दिन के लिए अपने काम से आएंगे, उन्हें अपने रिटर्न टिकट का पूरा ब्योरा देना होगा। यह भी बताना होगा कि वह कहां रुकेंगे। किस काम से आए हैं। जम्मू-कश्मीर में जांच रिपोर्ट आने तक क्वारंटाइन जरूरी : प्रशासन ने कहा कि अगले हफ्ते से राज्य में आने वाले यात्रियों को कोविड-19 जांच कराना अनिवार्य होगा। जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन में रहना होगा। प्रशासन ने कहा कि सड़क, रेल और हवाई मार्ग से आने सभी यात्रियों या प्रदेशवासियों के लिए कोविड-19 जांच अनिवार्य है। जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें 14 दिनों के लिए संस्थागत पृथकवास में रहना होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें गृह पृथकवास में भेजा जाएगा। पंजाब-छत्तीसगढ़ ने भी लिया फैसला पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में विमान, ट्रेन या बस से आने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य तौर पर 14 दिन के होम क्वारंटाइन में जाना होगा। अंडमान-निकोबार प्रशासन ने कहा कि सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन में जाना होगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 25 मई से राज्य में आने वाले सभी विमान यात्रियों को 14 दिन के इंस्टिट्यूशन क्वारंटाइन पीरियड में जाना होगा। आरोग्य सेतु ऐप है या नहीं कौन करेगा चेक? शारीरिक दूरी, यात्रियों के मास्क लगाने और उनके बैगेज आदि के बारे में स्थिति साफ की गई है। हालांकि, यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप कौन चेक करेगा, अभी साफ नहीं है। सीआईएसएफ ने कहा है कि यात्रियों के फोन पर आरोग्य सेतु ऐप चेक करने की जिम्मेदारी उसकी नहीं है। यह काम संबंधित एयरलाइंस और एयरपोर्ट को चलाने वाली कंपनी डायल द्वारा मिलजुलकर किया जाएगा। जबकि डायल का कहना है कि उनकी ओर से आरोग्य सेतु ऐप की जांच नहीं की जाएगी। जूते सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइजर मैट डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार का कहना है कि टी-3 के अंदर ताजी हवा आती रहे, इसके लिए यहां हेपा फिल्टर और एयर हैंडलिंग यूनिट लगाई गई हैं। जो हर 10 मिनट में टर्मिनल के अंदर साफ हवा का संचार करेंगे। टी-3 में प्रवेश करने से लेकर हवाईजहाज में बैठने तक हर कदम पर सैनिटाइजेशन के इंतजाम किए गए हैं। छह लाख आठ हजार स्क्वॉयर मीटर में फैले टी-3 की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के लिए 500 प्रफेशनल तैनात किए गए हैं। टी-3 में प्रवेश करते हुए यात्रियों को सैनिटाइजर मैट से गुजारा जाएगा, ताकि उनके जूते भी सैनिटाइज होते रहें। हर एयरलाइंस के गेट फाइनल किए टी-3 के अंदर मिनिमम टच पॉलिसी के तहत तैयारी की गई हैं। प्रत्येक एयरलाइंस के लिए टी-3 पर एंट्री गेट बांट दिए गए हैं, ताकि यात्री इधर से उधर ना भटकते रहें। विस्तारा और स्पाइसजेट के यात्रियों को टी-3 के गेट नंबर-1 और 2 से एंट्री कराई जाएगी। जबकि एयर इंडिया और एयर एशिया के लिए गेट नंबर-3 और 4 अलॉट किए गए हैं। गो एयर और इंडिगो समेत अन्य तमाम डोमेस्टिक एयरलाइंस के लिए गेट नंबर-5 और 6 के अलावा तमाम इंटरनेशनल यात्रियों के लिए गेट नंबर-7 और 8 अलॉट किए गए हैं। आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी राजीव रंजन का कहना है कि उनके 18 से 20 पुलिसकर्मी, पीसीआर और ट्रैफिक पुलिस के जवान टी-3 के बाहर की ओर तैनात होंगे। इनका काम क्यू मैनेजमेंट कराने, ट्रैफिक को कंट्रोल करने, अधिक वक्त तक गाड़ियों को खड़ी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई का होगा। कैब लेने वाले यात्रियों की भी हेल्प की जाएगी।

Subscriber

173822

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - सही समय पर देंगे जवाब, ईरान के हमले पर इजरायल ने बुलाई आपात बैठक     नई दिल्ली - IPL 2024 मैच में गिरे झंडों को देख Shah Rukh Khan ने तुरंत किया काम, एक्टर की हरकत ने जीता लोगों का दिल     नई दिल्‍ली - विकेट के पीछे से बता रहे थे कि क्‍या काम कर रहा है, Hardik Pandya ने MI की हार के लिए CSK के 2 खिलाड़‍ियों को ठहराया जिम्‍मेदार     नई दिल्ली - सलमान के घर के बाहर फायरिंग: आरोपियों को लेकर मिली नई जानकारी, अभिनेता के भी घर बदलने की चर्चा     कन्याकुमारी - दक्षिण की इस सीट पर द्रविड़ धारा की राजनीति को नहीं मिली जगह, इनके बीच है मुकाबला     नई दिल्‍ली - युवा विकेटकीपर और मलिंगा, जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी-पथिराना की जमकर की तारीफ     नई दिल्ली - ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव का शेयर बाजार पर दिखा असर, सेंसेक्स 930 अंक लुढ़का     नई दिल्ली - घर पर गोलियां चलने के बाद सलमान खान से मिलने पहुंचे भाई अरबाज और सोहेल, अर्पिता खान भी आईं नजर