EPaper SignIn

तीन Covid-19 पॉजिटिव मिलने के बाद लोहता और मदनपुरा इलाके सील
  • 151006974 - LALTA PRAJAPATI 0



एक साथ तीन लोगों का सैंपल पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन अब सख्त हो गया है। सुरक्षा कारणों से मदनपुरा और लोहता को देर रात से ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। इस तरह वर्तमान समय में वाराणसी में पांच कोरोना वायरस पीड़ित मरीज हैं जिनमें एक ठीक भी हो चुका है। पूर्व में नई दिल्ली में तब्लीगी जमात में शामिल बताए गए 15 लोगों के सैम्पल में से दो सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब शनिवार सुबह जिला प्रशासन ने पूरे इलाके को सील करते हुए स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही मरीज के परिजनों को आइसोलेट करते हुए एक एक के सैम्पल संकलित कर जांच के लिए भेजा जा रहा है ताकि संक्रमण की जानकारी ससमय हो सके। जिनमें एक मामला दशाश्वमेध थाने के मदनपुरा का है और एक केस कर्नाटक का रहने वाला है। जबकि अन्य 13 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। हालांकि सुरक्षा कारणों से सभी को एहतियात बरतने का निर्देश प्रशासन ने दिया है। अब तक कुल 23 जमात में शामिल लोग वाराणसी में सामने आ चुके हैं। आठ लोगों के सैंपल शुक्रवार को भेजे गए हैं उनकी रिपोर्ट का प्रशासन इंतजार कर रहा है। इसके अलावा तीन और केस पुलिस ने सीधे BHU में सैंपलिंग के लिए भेजे थे। उनमें से 1 कोरोना पॉजिटिव निकला है। यह व्यक्ति लोहता गांव का है। जानकारी होने के बाद लोहता और मदनपुरा इलाके को दो दिन के लिए क्वारंटाइन करने का आदेश दिया गया है। प्रशासन के अनुसार लॉकडॉउन का सख्ती से पालन किया जाएगा। जिनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है उनके पूरे परिवार को मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा। अभी उन्हें घर पर क्वारंटाइन किया गया है। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटव आयी है उनमें से एक जो कर्नाटक के रहने वाला है वह 22 मार्च को नई दिल्ली से अदलहाट मिर्जापुर आया था। बैरियर लगाकर किया सील रात में ही मदनपुरा इलाके को बैरियर लगाकर सील कर दिया गया है। लोहता का व्यक्ति 25 वर्ष का है जो मुरादाबाद के मंडी चौक पर स्थित शाही मदरसे में इक्ता का स्टूडेंट (ग्रेजुएशन के फर्स्ट ईयर के बराबर) है। वहीं वह होस्टल में रहता था। लॉक डाउन में एक बस देवबंद मदरसा के छात्रों को ला रही थी उसी में मुरादाबाद से वह चढ़ा था। कुल तीन लोग इसके होस्टल के उस बस से आये थे जिनमें दो चंदौली के हैं। इस बाबत प्रशासन की ओर से मुरादाबाद और चंदौली भी सूचना दी जा रही है। दरसल इनको जमात के होने की अफवाह से पकड़े गए थे और जांच में कोरोना पॉजिटिव मिला है।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात