EPaper SignIn

हिमाचल: तहसील भोरंज में डायरिया का खौफ
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0



हिमाचल प्रदेश, जिला हमीरपुर, तहसील भोरंज के अंतर्गत लुद्दर, भाजलाह, खतनाल, टिक्करी, डुहका गावों में डायरिया का कहर बरपा है। पाया गया कि वाटर सप्लाई के टैंक से जिन जिन गांवों में इस टैंक से सप्लाई जाती थी, बहुत से लोगों को दस्त उल्टी की शिकायत हो गई। इस बीमारी के फैलने की वजह टैंक से गंदे पानी की सप्लाई को बताया जा रहा है। सभी बीमारों को भोरंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बीएमओ भोरंज के अनुसार वीरवार की सुबह से ही उल्टी दस्त के मरीज आने शुरू हो गए थे। डीसी हमीरपुर ने स्वास्थ्य विभाग को पानी के सैंपल लेने के निर्देश दिए और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर पानी के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। इसी के साथ जल विभाग के कर्मचारियों ने पानी का टैंक भी खाली करवा दिया है और टैंक की सफाई भी करवा दी है। बीमारी फैलने के असली कारणों का पता फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट के बाद ही लग पाएगा। इस मौके पर जिला प्रतिनिधि हमीरपुर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए ओंकार सिंह से बात की और उनका कहना है कि अस्पताल अभी भी डायरिया के मरीजों से भरा पड़ा है। कोरोना महामारी के चलते स्वास्थ्य केंद्र में इतनी भीड़ का होना खतरे की घंटी है। ID-151049876 फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया जिला प्रतिनिधि हमीरपुर रत्न चन्द Date-03-04-2020

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात