EPaper SignIn

अंसारी एकता संगठन ने जरूरतमंद लोगों को बांटी राहत सामाग्री
  • 151108381 - PRAKASH MIRDHA 0



बरही/ राज्य में लॉक डाउन है और महामारी के भय से रोजमर्रा कार्य करने वाले मजदूर वर्ग के लोग अपने घर मे बन्द है। ऐसे हालात में घर मे बन्द मजदूर को अनाज के अभाव के कारण 31 अप्रैल को अंचल कार्यालय इस उम्मीद से आये थे कि अनाज मिल ही जाएगी। लेकिन कार्यलय बन्द रहने के कारण वेलोगआपस घर लौट रहे थे। इस बात की जानकारी समाजसेवी मेराज अंसारी को मिला। उन लोगों को आश्वसन दिया गया कि आपसभी को मद्त की जाएगी। इसी आशय के साथ अंसारी एकता संगठन की ओर से शुक्रवार को प्रखंड के हरला तुरिया टोला एवं मल्होर टोला में दलित एवं पिछड़े समाज के गरीब व असहाय लोगों के बीच राहत की समाग्री वितरण किया गया। वितरण सामाग्री में चावल, चूड़ा, बिस्किट व तोष आदि थे। मौके पर अंसारी एकता संग बरही विस् के युवा अध्यक्ष मेराज अंसारी, अजाद हुसैन, छोटू अंसारी, महताब अंसारी उर्फ डब्लू अएसं के मीडिया प्रभारी सुहैब अख्तर, समाजसेवी गोल्डी पासवान,रिंकी विश्वकर्मा, कुंदन विश्वकर्मा आदि शामिल थे।

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात