EPaper SignIn

जिलाधिकारी ने नल-जल निश्चय योजना की किया समीक्षात्मक बैठक और दिये कई निर्देश
  • 151045940 - MD AKBAR ALI 0



जमुई जिला समाहरणालय के संवाद कक्ष में सोमवार 09मार्च को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के अध्यक्षता में नल-जल निश्चय योजना की समीक्षा की गई है और दिये कई निर्देश। जिसमें जिला पंचायतीराज पदाधिकारी संतोष कुमार,चिन्हित 21 पंचायतों के प्रखंड कर्मी,पंचायत तकनीकी सहायक,कनीय अभियंता,पंचायत सचिव,प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी समीक्षा बैठक में उपस्थित होकर आत्मसात किया। उपस्थित सभी 21 पंचायतों के बीपीआरओ,पंचायत सचिव,तकनीकी सहायक,कनीय अभियंता को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने होली की शुभकामनायें दी,साथ ही साथ 21 मार्च तक प्रखंड के सभी 21 पंचायतों को निर्देश दिये कि नल जल योजना के अभिलेखों एवं मापीपुस्तिका का संधारन करवा लें अन्यथा बाध्य होकर 22मार्च से वैसे अनाज्ञाकारी पंचायत के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके विरूद्ध विधि सम्मत कारवाई की जाएगी।इस संबंध में डीएम साहब ने सभी पंचायत सचिव को बारी बारी से कड़ी हिदायतें दी है। ज्ञात हो कि जिले के 153 पंचायतों में से सिर्फ 21 पंचायतों में वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष व सचिव के द्वारा प्रत्येक वार्डों में सात निश्चय योजनाओं के अंतर्गत हर घर नल का जल योजनाओं क्रियान्वयन जिला पंचायतीराज कार्यालय से संचालित हो रहा था।लेकिन शेष पंचायतों में पीएचईडी विभाग के द्वारा क्रियान्वयन करवाया जा रहा है।जिला द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न एजेंसियों के द्वारा जांच करवाने के बावजूद भी सही ढंग से घरों को पानी नहीं पहुंच पाया।तो क्या पीएचईडी विभाग के द्वारा क्रियान्वयन करवाया जा रहा,नल-जल योजना जो पंचायतों के प्राक्कलन से लगभग दुगना है,उसको जांच करने हेतु आज तक कोई एजेंसी नियुक्त नहीं हुआ है और ना ही बन्द पड़ी जलमीनार को देखने आज तक विभागीय पदाधिकारी आयें हैं । जिसके कारण ग्रामीणों को आने वाले भीषण गर्मी के दिनों में जल संकट से जूझना पडेगा। यही कारण है कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजनाओं के अंतर्गत नल का जल योजना साकार करने की बात झूठी साबित हो रही है।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात