नई दिल्ली सही समय पर देंगे जवाब, ईरान के हमले पर इजरायल ने बुलाई आपात बैठक नई दिल्ली IPL 2024 मैच में गिरे झंडों को देख Shah Rukh Khan ने तुरंत किया काम, एक्टर की हरकत ने जीता लोगों का दिल नई दिल्‍ली विकेट के पीछे से बता रहे थे कि क्‍या काम कर रहा है, Hardik Pandya ने MI की हार के लिए CSK के 2 खिलाड़‍ियों को ठहराया जिम्‍मेदार नई दिल्ली सलमान के घर के बाहर फायरिंग: आरोपियों को लेकर मिली नई जानकारी, अभिनेता के भी घर बदलने की चर्चा कन्याकुमारी दक्षिण की इस सीट पर द्रविड़ धारा की राजनीति को नहीं मिली जगह, इनके बीच है मुकाबला नई दिल्‍ली युवा विकेटकीपर और मलिंगा, जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी-पथिराना की जमकर की तारीफ नई दिल्ली ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव का शेयर बाजार पर दिखा असर, सेंसेक्स 930 अंक लुढ़का नई दिल्ली घर पर गोलियां चलने के बाद सलमान खान से मिलने पहुंचे भाई अरबाज और सोहेल, अर्पिता खान भी आईं नजर
EPaper SignIn
नई दिल्ली - सही समय पर देंगे जवाब, ईरान के हमले पर इजरायल ने बुलाई आपात बैठक     नई दिल्ली - IPL 2024 मैच में गिरे झंडों को देख Shah Rukh Khan ने तुरंत किया काम, एक्टर की हरकत ने जीता लोगों का दिल     नई दिल्‍ली - विकेट के पीछे से बता रहे थे कि क्‍या काम कर रहा है, Hardik Pandya ने MI की हार के लिए CSK के 2 खिलाड़‍ियों को ठहराया जिम्‍मेदार     नई दिल्ली - सलमान के घर के बाहर फायरिंग: आरोपियों को लेकर मिली नई जानकारी, अभिनेता के भी घर बदलने की चर्चा     कन्याकुमारी - दक्षिण की इस सीट पर द्रविड़ धारा की राजनीति को नहीं मिली जगह, इनके बीच है मुकाबला     नई दिल्‍ली - युवा विकेटकीपर और मलिंगा, जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी-पथिराना की जमकर की तारीफ     नई दिल्ली - ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव का शेयर बाजार पर दिखा असर, सेंसेक्स 930 अंक लुढ़का     नई दिल्ली - घर पर गोलियां चलने के बाद सलमान खान से मिलने पहुंचे भाई अरबाज और सोहेल, अर्पिता खान भी आईं नजर    

आज का राशिफल 31-01-2020 शुक्रवार
  • 151045769 - MITESH KUMAR SINHA 0



मुख्य समाचार:-आज का राशिफल 31-01-2020 शुक्रवार मितेश कुमार सिन्हा ज्योतिषाचार्य काल चक्र:-विक्रमी संवत्: 2076 पक्ष: शुक्ल पक्ष वार: शुक्रवार तिथि: षष्ठी नक्षत्र: रेवती - 18:10 तक करण: तैतिल - 15:51 तक, गर - 05:03, फरवरी 01 तक, वणिज योग: साध्य - 06:00, फरवरी 01 तक सूर्योदय: 07:10 सूर्यास्त: 17:59 चन्द्रमा: मीन, 18:10 तक राहुकाल: 11:14 से 12:35 (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। शुभ मुहूर्त का समय - अभिजित मुहूर्त: 12:13 से 12:56 अमृत काल: 15:28 से 17:16 सर्वार्थ सिद्धि योग: पूरे दिन अमृत सिद्धि योग: 07:10 से 18:10 रवि योग: 07:10 से 18:10 विजय मुहूर्त: 14:23 से 15:06 गोधूलि मुहूर्त: 17:48 से 18:12 सायाह्न सन्ध्या: 17:59 से 19:18 निशिता मुहूर्त: 00:08, फरवरी 01 से 01:01, फरवरी 01 ब्रह्म मुहूर्त: 05:24, फरवरी 01 से 06:17, फरवरी 01 प्रातः सन्ध्या: 05:51, फरवरी 01 से 07:10, फरवरी 01 अशुभ समय- गुलिक काल: 08:31 से 09:52 यमगण्ड: 15:17 से 16:38 दुर्मुहूर्त: 09:20 से 10:03, 12:56 से 13:40 गण्ड मूल: पूरे दिन पञ्चक: 07:10 से 18:10 आज का राशिफल: वृष राशि वालों को आज किसी भी काम की जल्दबाजी संकट में डाल सकती है. कन्या राशि वालों को आज के दिन गुरुजन और घर के वरिष्ठ से आपको महत्वपूर्ण ज्ञान की प्राप्ति हो सकती है. जानें अपना भाग्य़ aaj ka rashifal 31 January 2020 dainik rashifal today horoscope in hindi फास्ट न्यूज इंडिया टीवी चैनल समाचार पत्र एवं मैगजीन राशिफल विस्तार से:-नक्षत्र अपनी चाल हर समय बदलते हैं. इन नक्षत्रों का हमारे जीवन पर भी बहुत प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष विज्ञान के अनुसार कौन सा ग्रह और नक्षत्र आपकी कुंडली के कौन से घर में जा रहा है, इसके मुताबिक आपका जीवन प्रभावित होता है. ग्रहों की रोज बदलती चाल के कारण ही हमारा रोज का दिन भी अलग होता है. कभी हमें सफलता मिलती है तो कभी दिन सामान्य गुजरता है. तो आपका आज का दिन कैसा रहेगा ये जानिए हमारे इस राशिफल में... मेष- आज के दिन अपने मूल व्यवहार से डिगना नहीं है. सकारात्मक व्यवहार रखते हुए एनर्जी को बनाएं रखना होगा. सॉफ्टवेयर कंपनियों में जो लोग जॉब करते हैं उनको प्रमोशन मिलने कि संभावना बनी हुई है. कपड़े के व्यापारी यदि नया माल खरीदना चाहते हैं तो उनके लिए समय उत्तम है साथ ही जिन व्यापारियों का सरकारी कार्य रुका हुआ था वह भी बनेगा. गृहणियों को आस-पड़ोस में अहम भूमिका निभानी पड़ सकती है. सेहत में खान-पान का बिगडा रूप आपको परेशान कर सकता है. पारिवारिक सदस्यों के साथ धार्मिक स्थान या पैतृक निवास पर जाना चाहिए. संतान पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगें. वृष- आज किसी भी काम की जल्दबाजी आपको संकट में डाल सकती है. ऑफिस में आज पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपना काम करें, इससे आपकी आय में वृद्धि होगी और पदोन्नति कि संभावना भी दिख रही है. व्यापारियों को कानूनी दांव पेंच से बचकर रहना है. महिलाओं की बात करें तो आज उन्हें संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए. अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए कसरत और योग पर ध्यान केंद्रित करें, योगाभ्यास व प्राणायाम करना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है. मां को फिसलन वाली जगहों पर चलते समय सावधानी बरतनी है गिर कर चोट लगने की आशंका है। 31 जनवरी2020 का पंचांग: जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल की पूरी जानकारी 30 जनवरी 2020 का पंचांग: जानें- बसंत पंचमी के समापन का समय, शुभ मुहूर्त और राहुकाल की पूरी जानकारी विदुर नीति: धन का प्रयोग दूसरों को नीचा दिखाने के लिए जो करता है, लक्ष्मी उससे रूठ जाती हैं चाणक्य नीति: बढ़ा-चढ़ाकर बातें करने वाले व्यक्ति से सदा सावधान रहेंं, उठानी पड़ सकती है हानि चाणक्य नीति: विनम्रता व्यक्ति को श्रेष्ठ बनाती है, ये ज्ञान और संस्कार से आती है। मिथुन- आज के दिन रूल्स और रेगुलेशन के साथ रहना होगा. ऑफिस में किसी कार्य को पूर्ण करने में अधिक समय न लग जाएं इस बात का विशेष ध्यान देना है. व्यापारियों के लिए विदेशी स्थानों से आय के उत्तम योग बने हुए हैं, वहीं दूसरी ओर बड़े निवेशकों से लाभ मिलेगा. विद्यार्थियों को अनुशासन भंग करने पर टीचर से सजा मिल सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज उन खाद्य-पदार्थों का सेवन करें, जिसमें कैल्शियम की मात्रा हो. इसी ओर डॉक्टर की सलाहानुसार कैल्शियम की दवा खाते हो तो भी उसे खाना न भूलें. संतान को लेकर चिंता रहेगी. संतान के व्यवहार और उसकी संगति पर ध्यान देना चाहिए। कर्क- आज के दिन मन को संयमित एवं नियंत्रित करके रखना होगा, मन आलस्य और लग्जरी की ओर आकर्षित हो सकता है. कार्यक्षेत्र पर आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे जिससे बॉस आपकी सार्वजनिक प्रशंसा कर सकते हैं. आपके साझा संसाधनों में वृद्धि होगी और ये आपको तरक्की की ओर लेकर जाएंगी. बिजनेस पार्टनर से छोटी-छोटी बातों को लेकर आपकी कहा-सुनी होने की आशंका है. आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी चिंताएं रहेगी, वहीं दूसरी ओर पैरों का दर्द परेशान कर सकता है. आर्थिक परेशानियों के चलते मन परेशान हो सकता है. लेकिन साथ ही घरेलू सदस्यों द्वारा आर्थिक मदद मिलने के पूरे आसार दिख रहे हैं। सिंह- आज के दिन गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके कार्यों को और सरल कर देगा. कर्मक्षेत्र में नयी-नयी चुनौतियां मिल सकती है इससे परेशान होने के बजाय कुछ नया सीखना चाहिए. बॉस के द्वारा कहीं गयी बातों को गंभीरता से लें अन्यथा उनके क्रोध का सामना करना पड़ सकता है. वहीं दूसरी ओर व्यापारियों को उत्सुकता के साथ काम करना होगा. उत्साह में बिल्कुल भी कमी न आने दें. छात्र हायर स्टर्डी के लिए बाहर जाने का प्रयास कर रहें हैं तो इस ओर शुभ समाचार मिलने की संभावना है. सेहत में आज दिन सामान्य रहेगा. इस माह का अंत आपको पारिवारिक रूप से शांति देना वाला हो सकता है। कन्या- आज के दिन गुरुजन एवं घर के वरिष्ठ से आपको महत्वपूर्ण ज्ञान की प्राप्ति हो सकती है. ऑफिस के मित्र व सहकर्मियों से कुछ खटपट होने की आशंका है, स्थितियों को समझते हुए आपको शांत ही रहना चाहिए. व्यापारी वर्ग को समस्याओं से बाहर निकलने के लिए होशियारी, चतुर और कूटनीति के दांव-पेंचों की ज़रूरत है. स्वास्थ्य में कोई समस्या लगातार परेशान कर रही है तो उसे गंभीरता से लें और उससे निजात पाने का रास्ता भी खोजना चाहिए. विद्यार्थी को पढ़ाई में ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं आना चाहिए. जीवनसाथी यदि किसी मुसीबत में हैं तो उनकी मदद करें, उनके साथ आपको कुछ समय व्यतीत करना होगा। तुला- आज के दिन आपको कठोर परिश्रम के साथ आगे बढ़ने कि योजना तैयार करनी होगी. अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए आपको आज के दिन अच्छे लोगों से संपर्क साधना होगा. ऑफिस कि बात करें तो जो लोग बैंकिंग सेक्टर में जॉब करते हैं उनके प्रमोशन कि बात चल सकती है. अनाज का कारोबार करने वालों को बेहतर लाभ मिलने कि संभावना बनी हुई है. सेहत की बात करें तो आज बुखार व हरारत कि स्थिति रह सकती है जिनको पहले से ही समस्या है उन्हें लापरवाही नहीं करनी चाहिए. परिवार में यदि किसी को व्यक्तिगत समस्याएं है तो उनसे बात कर समस्या का समाधान निकालना होगा. वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें दुर्घटना होने की आशंका है। वृश्चिक- आज के दिन दूसरों के भरोसे को बनाएं रखना होगा आपकी एक छोटी सी गलती रिश्तों के डोर को कमजोर कर सकती है. ऑफिस में कार्यभार अधिक रहने वाला है लेकिन वहीं दूसरी ओर सहकर्मियों का सहयोग आपके कार्य को जल्द ही पूरा कर देगा. थोक के व्यापारियों को बड़ा मुनाफ़ा हाथ लग सकता है आज के दिन यदि कोई डील पर जा रहें हैं तो पुरी तैयारी कर के जाएं. विद्यार्थी वर्ग आने वाली परीक्षाओं के लिए कोई भी लापरवाही नहीं बरतनी है. सेहत कि बात करें तो आपको एसीडिटी आदि को लेकर परेशान होना पड़ सकता है हल्का व सुपाच्चय भोजन ही करें. पार्टनर के साथ सहयोग और विश्वास की कमी रहेगी। धनु- आज के दिन प्रोफेशनल तरीके से स्वयं को अपडेट करने पर ध्यान दें, आपका सकारात्मक प्रयास अवश्य सफल होगा. ऑफिस में महिला सहकर्मियों का सम्मान करें उनसे किसी भी तरह का वाद-विवाद करने से बचना होगा. प्लास्टिक के कारोबार से जुड़े लोगों के लिए दिन लाभकारी रहेगा. जो लोग नया व्यापार प्रारम्भ करना चाहते हैं उसके लिए समय उपयुक्त है. स्वास्थ्य कि बात करें तो जिन लोगों कि कोई दवाई के चलते डॉक्टर ने परहेज बताया है उनको लापरवाही करना महंगा पड़ सकता है. पितामह के स्वास्थ्य का ध्यान रखें यदि कार्य के चलते काफी समय से उनसे मिल नहीं पाएं हैं तो आज उनके साथ समय व्यतीत करें। मकर- आज के दिन सारा ध्यान खुद को अपडेट करने में लगाना होगा वहीं दूसरी ओर परिवार को भी समय देना पड़ सकता है, क्योंकि आज का दिन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसे हाथ से जाने न दें. व्यापार कि बात करें तो कार्य के चलते थोड़ा सा भार रहेगा. जिम्मेदारयां बढ़ेगी और ऐसा लगेगा की सारी जिम्मेदारीयां आप पर है. सेहत में यदि आप नशे का सेवन अधिक करते हैं तो सावधान हो जाएं, इसका निरंतर सेवन आपको बड़ी बीमारी में घेर सकता है. विवाह योग्य कन्या के लिए विवाह कि बात जोर पकड़ सकती है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहें, अगर उनकी कोई सर्जरी ड्यू है तो डॉक्टर की सलाह से अब करवाने का समय आ गया है। कुंभ- आज के दिन सुख-सुविधाओं से संबंधित कोई बड़ी वस्तु खरीद सकते हैं, खासकर इलेक्ट्रानिक से संबंधित चीजें लेना उत्तम रहेगा. ऑफिस में विवादों से बचकर रहना होगा वहीं दूसरी ओर कुछ चुनौंतिया मिलेंगी जिसको धैर्य के साथ सुलझाना चाहिए. जो व्यापारी बैंक से लोन लेने के लिए प्रयास कर रहें हैं उनको उचित ब्याज पर धन उपलब्ध होने कि संभावना है लेकिन एक विशेष बात पर ध्यान देना चाहिए कि कागजी कार्यवाही ठीक से हो. हेल्थ में यदि कोई ऐसी समस्या चल रही है जिसका निदान नहीं मिल पा रहा है तो दूसरे डॉक्टर से भी सुझाव लिया जा सकता है. घर में अग्नि संबंधित सावधानियों को लेकर अलर्ट रहना होगा घर में बिजली कि व्यवस्था ठीक करके रखनी होगी। मीन- आज के दिन सभी से सकारात्मक ऊर्जा और प्रसन्नता के साथ मिलना चाहिए, आपका प्रसन्नता से भरा चेहरा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. ऑफिस के पेन्डिंग काम निपटाने होंगे, आपकी लगन और मेहनत से सकारात्मक परिणाम दिखाई देंगे. नये व्यापार कि नीतियों में आपको फूक-फूक कर कदम रखना होगा, अन्य व्यापारियों से प्रतियोगिता कि लड़ाई में दूर रहना चाहिए. स्वास्थ्य कि बात करें तो अस्थमा के रोगियों को सचेत रहना होगा . जो लोग किराये का मकान लेने के लिए प्रयास कर रहे हैं उनको इस ओर शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. बिगड़े संबंधों को लगातार सुधारने का प्रयास करें। ।आपका दिन मंगलमय हो।

Subscriber

173822

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - सही समय पर देंगे जवाब, ईरान के हमले पर इजरायल ने बुलाई आपात बैठक     नई दिल्ली - IPL 2024 मैच में गिरे झंडों को देख Shah Rukh Khan ने तुरंत किया काम, एक्टर की हरकत ने जीता लोगों का दिल     नई दिल्‍ली - विकेट के पीछे से बता रहे थे कि क्‍या काम कर रहा है, Hardik Pandya ने MI की हार के लिए CSK के 2 खिलाड़‍ियों को ठहराया जिम्‍मेदार     नई दिल्ली - सलमान के घर के बाहर फायरिंग: आरोपियों को लेकर मिली नई जानकारी, अभिनेता के भी घर बदलने की चर्चा     कन्याकुमारी - दक्षिण की इस सीट पर द्रविड़ धारा की राजनीति को नहीं मिली जगह, इनके बीच है मुकाबला     नई दिल्‍ली - युवा विकेटकीपर और मलिंगा, जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी-पथिराना की जमकर की तारीफ     नई दिल्ली - ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव का शेयर बाजार पर दिखा असर, सेंसेक्स 930 अंक लुढ़का     नई दिल्ली - घर पर गोलियां चलने के बाद सलमान खान से मिलने पहुंचे भाई अरबाज और सोहेल, अर्पिता खान भी आईं नजर