EPaper SignIn

महन्थ आशीष जी महाराज ने भूमि पूजन के साथ भव्य पंडाल की शुरुआत की
  • 151045447 - PAWAN DHIVAR 0



महन्थ आशीष जी महाराज ने भूमि पूजन के साथ भव्य पंडाल की शुरुआत की प्रयागराज में संगम तट पर आयोजित हो रहे माघ मेला 2020 के लिए आज महन्थ आशीष जी महाराज ने भूमि पूजन के साथ ही भव्य पंडाल की शुरुआत कर दी है। जानकारी के अनुसार महंत स्वामी आशीष जी महाराज का शिविर खाक चौक माघ मेला में महावीर मार्ग पर लगेगा उसका आज भूमि पूजन का कार्यक्रम वैदिक मंत्रोचार के बीच आचार्य गणों के द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर महन्थ आशीष जी महाराज ने मीडिया को बताया कि शिविर में माघ मेला के दौरान श्रीमद् भागवत कथा, श्री राम कथा, रुद्र महायज्ञ, पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महा अभिषेक के कार्यक्रम के साथ ही आगामी 20 जनवरी 2020 को एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के वार्षिकोत्सव व पत्रिका विमोचन का कार्यक्रम निर्धारित है। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे महीने में अन्न क्षेत्र चलाया भी जाएगा और उक्त सभी कार्यक्रमों के मुख्य सहयोगी संस्था संगठन के तौर पर राष्ट्रीय सनातन महासभा भारत सहयोगी रहेगा। आज से भव्य पंडाल लगने की व्यवस्था भव्य रुप से निर्माण हेतु प्रारंभ हो गई है व आप सभी का माघ मेला स्टेज श्री प्रयागराज शिविर महंत स्वामी आशीष जी महाराज राष्ट्रीय संयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन महासभा भारत सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं। उनके समर्थकों ने आशीष जी के सानिध्य में भव्य पंडाल से सनातन धर्मावलम्बियों को पुण्य लाभ का विश्वास व्यक्त किया है।

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात