EPaper SignIn

टीचरों के बीच सद्भावना मैच खेला गया!
  • 151045804 - SHAHANOOR ALI 0



मौर्य क्रिकेट ग्राउंड गदरपुर में रूद्रपुर टीचर व गदरपुर टीचर्स के मध्य सद्भावना मैच खेला गया । इस मैच के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह सिरोही ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया| गदरपुर टीम के कप्तान नूर आलम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 171 रन बनाए जिसमें कप्तान नूर आलम ने शानदार 48 गेंदों पर 61 रन तथा राजेश विश्वास ने 21 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। रुद्रपुर की तरफ से राजीव ने 4 विकेट तथा मोजिम व प्रमोद ने एक-एक विकेट लिया| लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुद्रपुर की टीम ने 16 ओवर में तीन विकेट पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया ।रुद्रपुर की तरफ से रुद्रपुर के कप्तान कैलाश ने शानदार 70 रन तथा मॉर्जीम ने 56 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया| दोनों की शानदार बल्लेबाजी से टीम ने रुद्रपुर को गदरपुर को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौर्य एकेडमी के एमडी आनंद कुमार जी ने विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया । इस मौके पर शिक्षा जगत के कई शिक्षक उपस्थित रहे। जिसमें संजीव कुमार पांडे, कुंदन लाल कौशिक ,मनोहर लाल राकेश चौहान, आदि उपस्थित रहे| मैच के अंपायर गुलफाम अली तथा गौतम तथा स्कोर अयान अनंत द्वारा की गई। उत्तराखंड से हमारे संवाददाता शाहनूर अली से बात करते राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गुलाब सिरोही एवं मौर्य एकेडमी के एम आनंद कुमार

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात