EPaper SignIn

नई दिल्ली : RBI की रिपोर्ट - मोदी सरकार में सबसे नीचे पहुंचा उपभोक्ताओं का भरोसा ।
  • 151017631 - RAMSURAT RAJBHAR 0



दिल्ली- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को अपनी मौद्रिक नीति रिपोर्ट जारी की है. जिसमें कहा गया है कि सितंबर 2019 में उपभोक्ताओं का भरोसा छह साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान स्थिति इंडेक्स (Current Situation Index) सितंबर महीने में 89.4 तक पहुंच गया जो पिछले 6 सालों की तुलना में सबसे खराब है. इससे पहले यह इंडेक्स सितंबर, 2013 में सबसे खराब दर्ज किया गया था जब यह गिरकर 88 तक पहुंच गया था. आरबीआई हर तिमाही में एक बार उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण (Consumer Confidence survey) करता है, जिसमें कई बड़े शहरों से लगभग 5,000 उपभोक्ताओं की आर्थिक स्थिति को लेकर राय मांगी जाती है. इस सर्वेक्षण में पांच आर्थिक मुद्दों पर उपभोक्ताओं का मनोभाव नापा जाता है- आर्थिक हालत, रोजगार, मूल्य स्तर, आमदनी और खर्च. उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण में मुख्य रूप से वर्तमान स्थिति और भविष्य की अपेक्षाओं के इंडेक्स बनाए जाते हैं. वर्तमान स्थिति की दरें पिछले एक साल में उपभोक्ता द्वारा महसूस किये गए आर्थिक बदलावों से नापी जाती हैं. वहीं भविष्यकालीन अपेक्षाओं के लिए आगे आने वाले एक साल में आर्थिक परिस्थितियों पर उपभोक्ताओं की राय मांगी जाती है. आरबीआई के सितंबर सर्वेक्षण में साफ हुआ कि वर्तमान स्थिति और भविष्यकालीन अपेक्षा- दोनों पैमाने पर उपभोक्ताओं ने असंतोष जताया है. जब वर्तमान स्थिति की दर 100 से ऊपर होती है तब उपभोक्ता आशावादी होते हैं और 100 से नीचे होने पर निराशावादी. सितंबर 2013 में यह इंडेक्स 88 तक लुढ़क गया था. मोदी सरकार के आने के बाद उपभोक्ता विश्वास में तेजी से वृद्धि हुई. सितंबर 2014 के सर्वेक्षण तक वर्तमान स्थिति इंडेक्स 103.1 तक पहुंच गया था और दिसंबर 2016 तक, यह 100 से ऊपर रहा, उपभोक्ता आशावादी रहे. लेकिन नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी के बाद उपभोक्ताओं का विश्वास गिरा. दिसंबर 2016 राउंड के बाद उपभोक्ता लगभग दो-ढाई साल तक निराशावादी रहे, यानि इस दौरान वर्तमान स्थिति इंडेक्स 100 से नीचे ही रहा.

Subscriber

173738

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात