EPaper SignIn

नोएडा -आज से नोएडा मेट्रो स्टेशनों पर प्लास्टिक के बदले मिलेगें बैंग ।
  • 151017631 - RAMSURAT RAJBHAR 0



नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने महात्मा गांधी 150वीं वर्षगांठ पर नोएडा को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अहम कदम उठायें हैं। नोएडा के मेट्रो स्टेशनों पर अलग से काउंटर बनाया जा रहा है जहां प्रतिबंधित पॉलीथीन या बॉटल देने पर एनएमआरसी यात्रियों को जूट बैग्स देगा। यह तर्ज हांगकांग और टर्की देश को देखते हुऐ बनाये हैं। प्लास्टिक के बदले जूट बैग्स देने की शुरूआत आज यानि महात्मा गांधी 150वीं वर्षगांठ से होने जा रही हैं। एनएमआरसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पीडी उपाध्याय ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए काम किया जा रहा है। ये योजना 2 अक्टूबर के दिन एक्वा लाइन के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर एक काउंटर से शुरू की जाएगी। एनएमआरसी जमा बोतल और पॉलिथीन बैग साइकिल करने के लिए एक मशीन भी लगाएगी ।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात