EPaper SignIn

गुजरात से करेंगे देश को खुले में शौचमुक्त होने का एलान , पीएम मोदी
  • 151006974 - LALTA PRAJAPATI 0



अहमदाबाद । महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को खुले में शौच से मुक्त घोषित करेंगे। वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने 158 कैदियों को रिहा करने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम को गुजरात दौरे पर रहेंगे। शाम को करीब सात बजे वे गांधी आश्रम पहुंचकर बापू को स्मरण करेंगे। इसके बाद वे रिवरफ्रंट पर देश भर से आए 20 हजार सरपंचों को संबोधित करेंगे। इस समारोह में मोदी भारत को खुले में शौच से मुक्त घोषित करेंगे। शाम को मोदी राज्य सरकार की ओर से आयोजित गरबा महोत्सव में जाएंगे जहां मां दुर्गा जी की आरती करेंगे। पांच साल पहले अपने पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने घर-घर शौचालय बनवाकर देश को खुले में शौच से मुक्त करने का संकल्प व्यक्त किया था। सरकार, गैर-सरकारी संगठन, विविध संस्थाओं व स्कूल कॉलेज व कॉरपोरेट जगत केकई दिग्गज इस समारोह में शिरकत करेंगे। समारोह में सरपंचों के अलावा कई देशों के राजदूत, दूतावासकर्मी, केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रिमंडल सदस्य हाजिर रहेंगे। इनके अलावा पद्म पुरस्कारों से सम्मानित, गांधीवादी, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों से जुडे विशेषज्ञ, महिला मंडल व युवा मंडलों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की संवेदनशीलता का लाभ राज्य की विविध जेलों में बंद 158 कैदियों को भी मिलने वाला है। गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार गुजरात सरकार गांधी जयंती पर 50 से 60 प्रतिशत सजा को पूरी कर चुके 55 से 60 वर्ष की आयु के 158 कैदियों को रिहा करेगी। जाडेजा ने बताया कि सजा माफी पाने वालों की राज्य में संख्या अब 387 हो जाएगी। महात्मा गांधी किसी भी मानव को सजा देने के पक्ष में नहीं थे, उनका जन्म पोरबंदर में 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था। सरकार अब तक दो चरण में 229 कैदियों को रिहा कर चुकी है।

Subscriber

173822

No. of Visitors

FastMail

बगदाद - ईरान के बाद अब इराक पर मिसाइल अटैक, दो सैन्य अड्डे तबाह     नई दिल्ली - CSK के खिलाफ जमकर चला केएल राहुल का बल्ला, तो पत्नी Athiya Shetty ने सरेआम लुटा दिया प्यार