EPaper SignIn
तिरुवनंतपुरम - अगर कांग्रेस कुछ नहीं तो पीएम मोदी डरते क्यों हैं.... दूसरे चरण के चुनाव से पहले खरगे ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा     नई दिल्ली - Umang APP से चंद मिनटों में निकाल पाएंगे PF का पैसा     नई दिल्ली - आज घोषित होंगे एमपी बोर्ड हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री के नतीजे, MPBSE अध्यक्ष करेंगे घोषणा     नई दिल्‍ली - हम अपनी कमजोरी नहीं, इस कारण हारे, Ruturaj Gaikwad ने शिकस्‍त के लिए ठहराया दोषी     आगरा - ब्रज में लापता ‘जातियों का गुरूर’ कहीं विकास के सुबूत से आस तो कहीं चेहरा पैरोकार     नई दिल्ली - RBI ने महाराष्‍ट्र के इस बैंक पर लगा दीं कई पाबंदियां, खातों से एक रुपया भी नहीं निकाल सकेंगे ग्राहक    

बोलेरो की टक्कर से चाचा भतीजा की मौत
  • 151050525 - RAJESH KUMAR SINGH 0



भदोही: चाचा भतीजा की मौत के जिम्मेदारों पर कार्रवाई के लिए चक्काजाम, पथराव, VIDEOभदोही में औराई थाना क्षेत्र के उगापुर में बोलेरो की टक्कर से चाचा भतीजे की मौत के छह दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित लोग सोमवार को सड़क पर उतर आए। सैकड़ों महिलाओं पुरुषों ने औराई चौराहे पर जीटी रोड जाम कर दिया। लोगों की मांग थी कि जब गाड़ी का नंबर पता है फिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। स्थानीय पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन लोग नहीं मानें। इस पर एएसपी एके वर्मा के साथ पहुंची आधा दर्जन थानों की फोर्स ने बल प्रयोग करने की कोशिश की तो आक्रोशित लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा और करीब चार घंटे बाद जाम खत्म कराया। औराई थाना क्षेत्र के उगापुर (उपरौठ) नहर के पास 18 सिंतबर की शाम बोलेरो चालक ने फल विक्रेता समेत तीन लोगों को रौंद दिया था। जिसमें चकजोधी गांव निवासी 35 वर्षीय सूरज सरोज (चाचा) की मौके पर जबकि 14 वर्षीय राजकुमार उर्फ कलेट्टर (भतीजे) की देर रात मौत हो गई थी। आरोपित की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को 11 बजे आक्रोशित ग्रामीणों ने औराई चौराहे पर जीटी रोड को जाम कर दिया।ग्रामीणों का आरोप था कि दलपतपुर निवासी आरोपित को पुलिस बचा रही है। पहले जीटी रोड चौराहे पर वाहनों की रफ्तार रोकी। कुछ देर बाद पहुंचे भदोही सीओ भूषण वर्मा, नायब तहसीलदार स्वामीनाथ सिंह ने समझाया लेकिन लोग माने नहीं। उसके बाद भदोही-मिर्जापुर मार्ग भी जाम कर दिया। जिसके बाद अधिकारियों के कान खड़े हो गए। भदोही, गोपीगंज, ऊंज, औराई, सुरियावां समेत आधा दर्जन थानों के प्रभारी फोर्स संग पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक एके वर्मा ने लोगों ने बात की, लेकिन वे किसी की सुनने को तैयार न थे। उधर, जीटी रोड व मिर्जापुर-भदोही मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसमें कई एंबुलेंस भी फंसे थे। आरोपित को तुरंत गिरफ्तार कर लाने की मांग पर अडे लोगों ने पथराव शुरु कर दिया। जिससे एक बस का शीशा फूट गया। पुलिस ने जब ऐसा करने से रोका तो उस पर भी पथराव किया। जिसके बाद बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा गया। आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जाम के कारण चार घंटे तक अफरा-तफरी की स्थिति रही।

Subscriber

173827

No. of Visitors

FastMail

तिरुवनंतपुरम - अगर कांग्रेस कुछ नहीं तो पीएम मोदी डरते क्यों हैं.... दूसरे चरण के चुनाव से पहले खरगे ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा     नई दिल्ली - Umang APP से चंद मिनटों में निकाल पाएंगे PF का पैसा     नई दिल्ली - आज घोषित होंगे एमपी बोर्ड हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री के नतीजे, MPBSE अध्यक्ष करेंगे घोषणा     नई दिल्‍ली - हम अपनी कमजोरी नहीं, इस कारण हारे, Ruturaj Gaikwad ने शिकस्‍त के लिए ठहराया दोषी     आगरा - ब्रज में लापता ‘जातियों का गुरूर’ कहीं विकास के सुबूत से आस तो कहीं चेहरा पैरोकार     नई दिल्ली - RBI ने महाराष्‍ट्र के इस बैंक पर लगा दीं कई पाबंदियां, खातों से एक रुपया भी नहीं निकाल सकेंगे ग्राहक