EPaper SignIn

आसनसोल : जादवपुर यूनिवर्सिटी में बाबुल सुप्रियो का घेराव के बाद आसनसोल में भी गहमागहमी ।
  • 151017631 - RAMSURAT RAJBHAR 0



पश्चिम बंगाल/आसनसोल : भाजपा कुल्टी ब्लॉक 2 अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष तथा पूर्व एबीवीपी के नेता जिशान कुरैशी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को गलत तरीके से विश्वविद्यालय परिसर में रोककर रखा गया। बाबुल सुप्रियो गुरुवार दोपहर करीब 2.30 बजे विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचे थे। उनके विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचते ही छात्रों ने उन्हें लक्ष्य कर वापस जाओ के नारे लगाने शुरू कर दिए। उसी दौरान छात्रों के एक समूह ने उन पर हमला बोल दिया। गुरुवार को विश्वविद्यालय में एबीवीपी की ओर से स्वाधीनता के बाद भारत में शासन व्यवस्था विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया था। बाबुल इसमें बतौर अतिथि आमंत्रित थे। इस घटना को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में दिन भर तनाव रहा। जिशान कुरैशी ने कहा कि माकपा का प्रजातंत्र पर कभी विश्वास नहीं रहा है। बंगाल में यदि गणतंत्र नहीं है, तो इसमें सबसे बड़ा हाथ 34 साल की वामपंथी सरकार का है, जिन्होंने प्रजातंत्र की हर दिन धज्जियां उड़ाई। अभी भी वही परंपरा कायम है हम कड़ी निन्दा करते हैं बंगाल वामपंथी झुकाव वाले संगठनों-SFI के सदस्यों पर के खिलाफ बंगाल पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए .जिशान ने कहा इनके खिलाफ सख्त कर्रवाई होनी चाहिए. राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। राज्य सरकार को इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से शिक्षा के मंदिर में एक केंद्रीय मंत्री को अपमानित करने की कोशिश की गई उससे साफ है कि राज्य में किस तरह सरकार काम कर रही है।

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात