EPaper SignIn

सेमिनार का आयोजन
  • 151049070 - SURJIT SINGH 0



प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे प्लास्टिक रहित भारत के चलते रणजीत सागर डैम की जुगियल कॉलोनी में एक्शन बीसी ठाकुर के नेतृत्व पर एनफोर्समेंट विभाग की टीम ने एसडीओ एनफोर्समेंट गुरपाल सिंह और बलदेव सिंह की अध्यक्षता में विज्ञान कॉलोनी में दुकानदारों व आम लोगों को जुगाड़ कॉलोनी को प्लास्टिक रहित बनाने के लिए प्लास्टिक के पॉलीथिन लिफाफा और प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग ना करने के लिए एक सेमिनार लगाया| जिसमें उन्होंने सारे दुकानदारों को हिदायत की कि 2 अक्टूबर से पहले सभी दुकानदार पॉलिथीन लिफाफा का उपयोग बंद कर दे अगर 2 अक्टूबर के बाद कोई भी दुकानदार प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग करता हुआ पाया गया तो उस पर बनता जुर्माना किया जाएगा| इस मौके इस मौके पर उन्होंने इलाका वासियों से अपील की कि वह घरों में पॉलिथीन बैग का उपयोग कपड़े के थैलों का उपयोग करें|

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात