EPaper SignIn

मातमी पर्व मोहर्रम का जुलूस मे काजीपुर,चकिया के पारंगतो ने एक से बढ़कर एक कला का किया प्रदर्शन
  • 151004169 - ANGAD KUMAR RAWAT 0



मातमी पर्व मोहर्रम का जुलूस मे काजीपुर,चकिया के पारंगतो ने एक से बढ़कर एक कला का किया प्रदर्शन बलिया- सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर चकिया से मातमी पर्व मोहर्रम का जुलूस 9 सितंबर सोमवार को रात्रि में अखाड़ेदार सगीर खान व मुन्ना खान के नेतृत्व में बड़े ही अदब एतराम के साथ जुलूस निकला, मोहर्रम का जुलूस अपने परंपरागत मार्गो से होते हुए काजीपुर चौक पर पहुंचा, वहां पर युवाओं ने अपने-अपने कलाओं का प्रदर्शन किया व चौक से ताजिया लेकर अपने परंपरागत मार्गो से होते हुए काजीपुर बाजार में पहुंचा, गोल को जगह-जगह रोककर पारंगतो ने अस्त्र शस्त्र कला से तरह-तरह से करतब दिखाकर लोगों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया, बाद में गोल काजीपुर बाजार से प्रस्थान कर देर रात अपने अपने मोहल्ले में वापस सकुशल जाकर समाप्त हो गया, इस मौके पर सगीर खान, मुन्ना खान, समसुद्दीन खान, आफताब खान, नसरुद्दीन खान, कल्लू खान चकिया, नुरूद्दीन खान, शहाबुद्दीन, डॉक्टर रुस्तम खान, कैमुद्दीन खान, जैनुद्दीन खान, अलाउद्दीन अहमद, गुफरान खान, शब्बीर अहमद वीर, सगीर अहमद, मनू पासी, विनोद पासी, समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे रिपोर्ट अंगद कुमार

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात