EPaper SignIn

जौनपुर : संयुक्त टीम ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शराब व भारी मात्रा में सामाग्री बरामद ।
  • 151017631 - RAMSURAT RAJBHAR 0



जौनंपुर : सराहनीय कार्य थाना बक्सा जनपद जौनपुर। थाना बक्शा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शराब व भारी मात्रा में सामाग्री बरामद- श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सीओ सदर महोदय के प्रवेक्षण मे अपराध व अपराधियो के रोकथाम मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 07/09/19 को बक्शा व आबकारी टीम के निरीक्षक श्री प्रशान्त सिंह मय टीम के बरामदगी अवैध शराब हैदरपुर मोड नहर पुलिया धनियामऊ पर मामूर थे कि थानाध्यक्ष शशिचन्द चौधरी मय हमराह कर्म0गण के साथ मौके पर आये कि आपस मे अवैध शराब बरामदगी के बारे मे बातचीत हो ही रही थी कि मुखबिर खास उपस्थित आकर बताय़ा कि ग्राम सरायहरखू मे रेलवे लाइन से उत्तर रामसुख यादव के पाही पर अवैध शराब निर्माण कि तैयारी चल रही है अवैध शराब बनाने के लिए सभी सामग्री व उपकरण मौजूद है कि मुखबिरी सूचना पर विश्वास करके चौकी इन्चार्ज धनियामऊ उनि0 दीपनारायन आर्य को तलब किया गया जो मय हमराह मौके पर आये कि मय संयुक्त टीम रवाना होकर रेलवे लाइन के निकट रेलवे पुल के पास पहुचे मुखबिर खास ने इशारा कर रोककर बताया कि वही रामसुख यादव की पाही है जहां अवैध शराब निर्माण कि तैयारी की जा रही तथा अवैध शराब बनाने के सभी सामग्री व उपकरण मौजूद है इस सूचना पर संयुक्त आबकारी टीम व बक्शा पुलिस दिनांक 07.09.19 को समय 23.40 बजे दबिश दी गई तो निम्न उपकरण 360 लीटर अवैध रेक्टीफाइड स्प्रीट , 300 लीटर अवैध निर्मित शराब ,4800 नग , प्लास्टिक की सीसियां 1500 नग , ढक्कन 180 नग रैपर ,20000 नग राजस्व सुरक्षा , QR कोड स्टीकर , 800 मिली0 ग्राम कैरा मग कलर , जिसमे से 2 बोतल नमूना सर्व मोहर नमूना मोहर बरामद हुआ तथा एक नफर अभियुक्त 1. रामसुख यादव पुत्र हरसुदीन यादव उम्र 58 वर्ष निवासी सरायहरखू थाना बक्शा जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। आपराधिक इतिहास – 1.मु0अ0स0 367/19 धारा 60 (A) आबकारी अधि0 व 272/273/419/420/467/468/471 IPC भादवि थाना बक्सा जौनपुर। गिऱफ्तार अभियुक्त का विवरण- 1.रामसुख यादव पुत्र हरसुदीन यादव निवासी सरायहरखू थाना बक्शा जौनपुर बरामदगी की विवरण - 360 लीटर अवैध रेक्टीफाइड स्प्रीट , 300 लीटर अवैध निर्मित शराब ,4800 नग , प्लास्टिक की सीसियां 1500 नग , ढक्कन 180 नग रैपर ,20000 नग राजस्व सुरक्षा , QR कोड स्टीकर , 800 मिली0 ग्राम कैरा मग कलर , जिसमे से 2 बोतल नमूना सर्व मोहर नमूना मोहर । गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम- 1.आबकारी निरीक्षक श्री प्रशान्त सिंह, आबकारी निरीक्षक श्री प्रदीप मिश्र,आबकारी निरीक्षक श्री श्याम कुमार गुप्ता,आबकारी निरीक्षक श्री दिनेश कुमार । 2. श्री शशिचन्द चौधरी, थानाध्यक्ष बक्सा जौनपुर। 3.उ0नि0 श्री गिरिजाशंकर यादव, उ0नि0 श्री दीपनारायन आर्य थाना बक्सा जौनपुर। 4.हे0का0 सत्येन्द्र सिंह,हे0का0 सर्वेश सिंह,हे0का0 संजय ओझा, का0 जयराम तिवारी का0 पवन दुबे,थाना बक्सा जौनपुर। 5.कां0 विकाश श्रीवास्तव,कां0 विरेन्द्र कुमांर,कां0 लक्ष्मीशंकर मिश्र,कां0 दिलीप कुमार ओझा,कां0 अभय सिंह आबकारी विभाग जौनपुर।

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात