EPaper SignIn

जामुडिया : पानी निकासी जैसी समस्याओं को लेकर महिलाओं ने स्थानीय पार्षद को पुरे वार्ड में घुमाया ।
  • 151017631 - RAMSURAT RAJBHAR 0



पश्चिम बंगाल/जामुड़िया : एक अनोखे अंदाज़ मे आसनसोल नगर निगम के अर्न्तगत जमुड़िया 1 नंबर बोरो के अधीन 5 नंबर वार्ड की महिलायों ने नागरिक सुविधाओं के अभाव की शिकायत करते हुए विक्षोभ दिखाया. बाद्यकर पाड़ा अधिकारी पाड़ा और रुईदास पाड़ा की सौ से अधिक संख्या में महिलाओं ने स्थानीय पार्षद रामचंद्र नोनिया के घर का घेराव किया और पुरे वार्ड मे घुमाकर पानी निकासी जैसी समस्याओं को दिखाया. विक्षोभकारीयों मे शामिल कल्याणी रुईदास सोनाली बाद्यकर ने बताया कि यह समस्यायें यहां पिछले कई सालों से मुंह बाए खड़ी हैं पर पार्षद का इस तरफ कभी ध्यान नही गया. इनका कहना है कि 23 जनवरी के एक कार्यक्रम मे जब मेयर जीतेंद्र तीवारी यहां आये थे उनको भी इन समस्यायों की जानकारी दी गयी थी पर इसके बाद भी कोई हल नही निकला. 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बोरो चेयरमैन शेख शानदार ने यहां की हर समस्या के हल का आश्वासन दिया था. उन्होने यहां तक कहा था कि टीएमसी जीते या हारे विकास कार्यों पे कोई फर्क नही पड़ेगा. मगर वास्तविकता कुछ और ही है जिससे लोगों के सब्र का बांध टुट गया. दुसरी तरफ रामचंद्र नोनिया ने समस्यायों को लेकर मेयर से बात करने का आश्वासन दिया और कहा कि विकास कार्य ना होने के कारणों को तलाशने की कोशिश भी करेंगे ।

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात