EPaper SignIn

ठंडी नदी पर चिन्हित के दौरान लोगों में मचा हड़कंप
  • 151045804 - SHAHANOOR ALI 0



तहसील एंव पालिका प्रशासन की टीम ने ठंडी नदी के किनारों पर अतिक्रमण के दायरे में आने वाले चिन्हित किये गये, 176 भवनों की नपाई कि। तहसीलदार जर्नाधन गौड ने बताया नदी की चौड़ाई 10 मीटर एवं लम्बाई करीब सवा सौ मीटर के बीच आने वाले 176 लोगों के भवन प्रभावित हो रहे है। गदरपुर में ठंडी नदी पर हुए अतिक्रमण को हटाये जाने को लेकर हार्इकोर्ट के आदेश पर राजस्व, पालिका एवं सिंचार्इ विभाग की टीम अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए पहुंची। जिसमें अधिषासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गदरपुर को टीम का अध्यक्ष बनाया गया था, काफी समय तक मामला ठंडे बस्ते में जाने के बाद आज तहसीलदार जेपी गौड़, सिंचार्इ विभाग के जेर्इ अनिल राठौर एवं राजस्व निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में पालिका टीम अतिक्रमण चिन्हित पहुंची तो लोगों में हड़कम्प मच गया। तहसीलदार जनार्दन प्रसाद गौड़, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी हरि चरन सिंह शामिल रहे|

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात