EPaper SignIn

जलापूर्ति के विरोध में लोगों ने किया चक्काजाम...
  • 151045830 - SANJAY SINGH 0



वाराणसी ।मंडुआडीह क्षेत्र के ककरमत्ता में ग्रामीणों ने जल निगम खराब जलापूर्ति के लिए ककरमत्ता सड़क को जाम कर दिया। चक्काजाम का नेतृत्व कर रहे ककरमत्ता प्रधान पति मोहम्मद वकील अंसारी ने बताया कि ककरमत्ता क्षेत्र में 6 महीने से जल निगम खराब जलापूर्ति की जा रही है जिसकी शिकायत उन्होंने विधायक सौरभ श्रीवास्तव, मंत्री नीलकंठ तिवारी, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह तथा जल निगम एक्सईएन, जेई दीपक मिश्रा से की। मंगलवार को जब सुबह 8 बजे से ककरमत्ता में जल निगम की आपूर्ति नहीं हुई तो ग्रामीण उग्र हो गए और शाम को ककरमत्ता मार्ग को मोहम्मद वकील अंसारी के नेतृत्व में सड़क को जाम कर दिया और जेई दीपक मिश्रा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुची मंडुआडीह पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर जाम समाप्त कराने में लगी थी लेकिन उग्र ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे, इस दौरान प्रशासन ने आश्वासन देते हुए प्रधान पति व ग्रामीणों से बोले की हम जलापूर्ति उच्च अधिकारी से बात कर समस्या का समाधान करवागे। जिसके बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया। इस दौरान आकाश पटेल, दशरथ लाल, इम्तियाज अहमद खान,सुहेल, साहिल, जितेंद्र, समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Subscriber

173828

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्‍ली - Rishabh Pant के शॉट से चोटिल हुआ BCCI का कैमरामैन, DC के कप्‍तान ने स्‍पेशल मैसेज देकर मांगी माफी