EPaper SignIn

ग्रामीणों ने किया सहायक अभियंता कार्यालय का घेराव
  • 151039245 - GOPAL DAS LUSKARY 0



रायपुर उपखंड क्षेत्र के बिराटिया कलां गांव में पिछले कई दिनों से चल रही अघोषित लाईट कटौती एवं कम वोल्टेज की समस्यायों से परेशान ग्रामीणों ने बर कस्बे में स्थित विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय का घेराव कर आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों ने लाईट कटौती से फैल रही मौसमी बिमारियों और कम वोल्टेज के कारण विद्युत उपकरणों के खराब होने की आंशका भी जताई है। ग्रामीणो के आक्रोश को देखते हुए पुलिस चौकी बर के पुलिस कर्मी हुकमसिंह ने ग्रामीणों की समझाइश की। समाजसेवी शेतान नायक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लाईट कटोती एवं कम वोल्टेज की समस्यायों का समाधान करने और ग्रामीणों से बतमीजी से पेश आने वाले लाईनमेन को हटाने और बिराटिया कला गांव के लिए अलग से लाईट कनेक्शन देने की मांग की, जिससे लाईट फोल्ट होने की स्थिति में ग्रामीणों को परेशान नहीं होना पड़े। वहीं सहायक अभियंता गौरव गुप्ता ने समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।

Subscriber

173740

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात