EPaper SignIn

पकड़ी गई लाखों रुपए की खैर की लकड़ी
  • 151045804 - SHAHANOOR ALI 0



उतराखंड के वन विभाग की टीम ने दो अलग अलग स्थानों से प्रतिबंधित खैर की लकड़ी बरामद की गई है| जिसकी कीमत लाखो रुपये में है। हालाँकि दोनों ही जगह से आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। जिसमे थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कुलवंत नगर में कुछ लोग खैर की लकड़ी की तस्करी के काम मे जुटे हैं। जब उन्होंने इसकी जाँच पड़ताल की तो मामला सही पाया गया। ग्राम कुलवंत नगर से पीपली जंगल जाने वाले मार्ग पर 18 गिलटे खैर के सड़क के किनारे पड़े मिले। पूछताछ करने पर पता चला कि चंद्रपाल सिंह,विजयपाल सिंह,प्रेमपाल सिंह,राशिद निवासी ग्राम कुलवंत नगर ने पीपली जंगल से तस्करी करने के उद्देश्य से यहां पर डाले थे| लेकिन मौका न मिलने की वजह से वह बेचने के लिए ले जा नही सके| जिसमे सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। उतराखंड से हमारे संवाददाता शाहनुर अली से बात करते गदरपुर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात