EPaper SignIn

अंडाल : अवैध बालू से लदे 10ट्रको को पुलिस ने साझा अभियान चलाकर किया जब्त ।
  • 151017631 - RAMSURAT RAJBHAR 0



पश्चिम बंगाल/अंडाल : अंडाल इलाके के स्थानीय बाशींदो का आरोप है कि बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से क्षेत्र में चल रहा है. दामोदर नदी से अवैज्ञानिक तरीके से यह कारोबारी बालु का उत्खनन करते हैं. अंडाल के मदनपुबरा घाट से अवैध तरीके से बालु निकाल कर गैर कानूनी तरीके से यहां से वाहनों में डालकर बालू राज्य के विभिन्न इलाकों में भेजा जाता है जिससे यहां की सड़कें खराब होती हैं और आये दिन दुर्घटनाये भी होती हैं. लोगों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए अंडाल थाना और भुमि राजस्व दफ्तर ने साझा अभियान चलाकर अवैध बालु से लदे 10 ट्रकों को ज़ब्त कर लिया. दुर्गापुर के एस.डीएल.आर.ओ अर्णव विश्वास ने कहा की बारबार कहने के बावजूद बालू घाटों के मालिकों ने नियमो की परवाह ना कर अवैध कारोबार जारी रखा. उन्होने चेतावनी दी कि बालु का अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।

Subscriber

173822

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - CSK के खिलाफ जमकर चला केएल राहुल का बल्ला, तो पत्नी Athiya Shetty ने सरेआम लुटा दिया प्यार