EPaper SignIn
तिरुवनंतपुरम - अगर कांग्रेस कुछ नहीं तो पीएम मोदी डरते क्यों हैं.... दूसरे चरण के चुनाव से पहले खरगे ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा     नई दिल्ली - Umang APP से चंद मिनटों में निकाल पाएंगे PF का पैसा     नई दिल्ली - आज घोषित होंगे एमपी बोर्ड हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री के नतीजे, MPBSE अध्यक्ष करेंगे घोषणा     नई दिल्‍ली - हम अपनी कमजोरी नहीं, इस कारण हारे, Ruturaj Gaikwad ने शिकस्‍त के लिए ठहराया दोषी     आगरा - ब्रज में लापता ‘जातियों का गुरूर’ कहीं विकास के सुबूत से आस तो कहीं चेहरा पैरोकार     नई दिल्ली - RBI ने महाराष्‍ट्र के इस बैंक पर लगा दीं कई पाबंदियां, खातों से एक रुपया भी नहीं निकाल सकेंगे ग्राहक    

खास कजोडा कोलियरी में खदान के अंदर ईसीएल श्रमिक की मौत ।
  • 151017631 - RAMSURAT RAJBHAR 0



पश्चिम बंगाल/अंडाल :रविवार को ड्यूटी के दौरान खास कजोड़ा के 6 नम्बर कोलियरी में कार्यरत ई सी एल कर्मी 36वर्षीय आपन की हादसे में मौत हो गयी. आपन खास कजोड़ा के 7 नंबर इलाके का रहने वाला था. वह बतौर फिटर हेल्पर के रूप में काम करते थे. बताया जा रहा है की रविवार को खदान के उपर लिफ्ट में मरम्मत का काम चल रहा था कि तभी उनका पांव फिसल गया. नीचे गिरने के साथ ही घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इस तरह एक ई सी एल कर्मी की हादसे में मौत ने कार्यक्षेत्र में सुरक्षा इंतजामों पर प्रश्नचिह्न लगा दीया है. इतने खतरनाक जगह पर बीना सेफ्टी बेल्ट के काम कैसे कीया जा रहा था इसपर सवाल खड़े हो रहे है. इससे पहले भी ई सी एल में सुरक्षा में चुक के कारण हादसे हो चुके हैं जिनके कारण श्रमिकों की जाने भी गयी है मगर प्रबंधन के कानों पर जैसे जुं तक ना रेंगी हो. एक अन्य श्रमिक दीपक घोष ने खुलकर तो कुछ नही कहा पर यह स्वीकार कीया जब आपन काम कर रहे थे तो वहां देखरेख के लिए सुपरभाईजर भी नही था. दुसरी तरफ श्रमिक नेता और सेफ्टी बोर्ड के सदस्य शबेै आलम ने कहा कि सुरक्षा में ज़रुर कोई चुक हुई होगी तभी इतना बड़ा हादसा हुआ. हालांकि सच्चाई तो जांच के बाद ही सामने आयेगी. मौके पर अंडाल थाने की पुलिस पहुच गयी है और शव को खदान के नीचे से निकाला जा रहा था. मृतक आपन उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और काम के सिलसिले में यही रहता था घटना से कोलियरी में मातम पसरा हुआ है ।

Subscriber

173828

No. of Visitors

FastMail

तिरुवनंतपुरम - अगर कांग्रेस कुछ नहीं तो पीएम मोदी डरते क्यों हैं.... दूसरे चरण के चुनाव से पहले खरगे ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा     नई दिल्ली - Umang APP से चंद मिनटों में निकाल पाएंगे PF का पैसा     नई दिल्ली - आज घोषित होंगे एमपी बोर्ड हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री के नतीजे, MPBSE अध्यक्ष करेंगे घोषणा     नई दिल्‍ली - हम अपनी कमजोरी नहीं, इस कारण हारे, Ruturaj Gaikwad ने शिकस्‍त के लिए ठहराया दोषी     आगरा - ब्रज में लापता ‘जातियों का गुरूर’ कहीं विकास के सुबूत से आस तो कहीं चेहरा पैरोकार     नई दिल्ली - RBI ने महाराष्‍ट्र के इस बैंक पर लगा दीं कई पाबंदियां, खातों से एक रुपया भी नहीं निकाल सकेंगे ग्राहक