EPaper SignIn

बीएचयू में फर्जी डिग्री से छात्र हुए बेहाल
  • 151047605 - PRAHLAD PANDEY 0



वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आज लगभग 35 से 50 की संख्या में पहुंचे पूर्व छात्रों ने सेंट्रल ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए| छात्रों का आरोप है कि उन्होंने शिक्षा संकाय से स्पेशल बीएड को कोर्स किया था और नियुक्ति होने के बाद जब वह झारखंड में नौकरी के लिए गए तो उनको यह कह कर नौकरी नहीं दी गई कि उनकी डिग्री फर्जी है| जिससे आक्रोशित होकर बीएचयू पहुंचे छात्रों ने एच.आर.डी मंत्रालय के अधिकारियों को अपना ज्ञापन देने के लिए मिलने की मांग को लेकर के सेंट्रल ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए| बता दें कि आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता विषयक संगोष्ठी के करीब विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ एच.आर.डी मंत्रालय के कई बड़े अधिकारी शामिल हो रहे हैं|

Subscriber

173829

No. of Visitors

FastMail

मंगलुरु - न बिजली, न रोड कनेक्टिविटी... फिर भी हुई 100 फीसद वोटिंग, आठ किलोमीटर पैदल चलकर जाते हैं मतदान केंद्र