EPaper SignIn

बीएसए का भ्रष्टाचार पहुंचा अब संसद के द्वार
  • 151045447 - PAWAN DHIVAR 0



बीएसए का भ्रष्टाचार पहुंचा अब संसद के द्वार भ्रष्टाचार में संलिप्त संजय कुमार कुशवाहा, बीएसए प्रयागराज द्वारा भारतीय संसद से पारित व लागू कानूनों को न मानने का मामला अब खुद भारतीय संसद के द्वार पहुंच गया है आरटीआई ऐक्ट,2005 व आरटीई ऐक्ट,2009 का मामल जानकारी के अनुसार परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक आर0के0 पाण्डेय एडवोकेट हाई कोर्ट ने भारतीय संसद के दोनों सदनों राज्य सभा व लोकसभा के क्रमशः सभापति व लोकसभा अध्यक्ष को पत्र भेजकर एवं उसकी कॉपी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व दोनो ही सदन के नेता प्रतिपक्ष को भेजकर आरोप लगाया है कि भारतीय संसद से पारित कानून आरटीआई ऐक्ट,2005 तथा आरटीई ऐक्ट,2009 को जानबूझकर संजय कुमार कुशवाहा, बीएसए प्रयागराज नही मानते व इसीलिए उसका अनुपालन न तो करते हैं व न ही मातहतों से करवाते हैं। इसका प्रमाण देते हुए आर0के0 पाण्डेय ने बताया है कि 06 मई 2017 से आज तक उपरोक्त बीएसए ने किसी भी आरटीआई का जवाब नही दिया है तथा प्रयागराज जनपद में आरटीई ऐक्ट की धारा 18 (1), (2), (3), (4), (5) तथा 19 (1), (2), (3), (4), (5) भी पूरी तरह लागू नही हो सकी है जिसके कारण आज भी हजारों मानक विहीन, गैर मान्यता प्राप्त, अवैध व अमान्य विद्यालयों का संचालन खुद बीएसए उपरोक्त के संज्ञान में हो रहा है। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया है कि आम जनमानस के अनुसार संजय कुमार कुशवाहा, बीएसए खुद को उ0प्र0 सरकार के एक उप मुख्यमंत्री का बेहद करीबी व रिश्तेदार बताकर अपने पद का दुरुपयोग व भ्रष्टाचार कर रहे हैं व इस बीएसए के विरुद्ध की गई अभी तक की शिकायतों पर किसी भी उच्च अधिकारी ने कोई भी विधिक कार्यवाही नही की है जबकि यह मामला खुद उक्त उप मुख्यमंत्री के साथ ही सभी सक्षम उच्च अधिकारियों, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, निबन्धक उच्च न्यायालय/उच्चतम न्यायालय, मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के संज्ञान में है। आर0के0 पाण्डेय एडवोकेट ने स्पष्ट किया है कि बेहद उच्च स्तरीय भ्रष्टाचार का प्रकरण होने के कारण अब पूरे भारत वर्ष में कहीं से भी न्याय की उम्मीद ही नही बची है इसीलिए उन्होंने यह प्रकरण सर्वोच्च सदन भारतीय संसद को भेज दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली वर्तमान सरकार, विपक्ष व भारतीय संसद इस मामले में क्या रुख अख्तियार करती है।

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात