EPaper SignIn

डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की आवाज गयी
  • 151049174 - IKRAM ALI 0



डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की आवाज गयी गुजरात के नानपुरा स्थित आनंद हॉस्पिटल की 2007 की घटना सामने आई। एक मरीज जिसको एक साधारण बुखार आ रहा था। वहाँ के डॉक्टर ने वेंटिलेटर पर रखने को कहा। वेंटीलेटर निकालने के बाद बच्चे की आवाज बंद हो गयी। डॉक्टर से पूछने पर बताया कि वेंटीलेटर पर रखने की वजह आवाज चली गयी है, धीरे धीरे आवाज वापस आ जायेगी। लेकिब समय बीतता चला गया लेकिन बच्चे की आवाज मैं कोई सुधार नही आया। बच्चे के पिता ने ग्राहक सुरक्षा में जाकर डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। केस 12 साल चलने के बाद 8 लाख 9 प्रतिशत व्याज के साथ चुकाने के आदेश जारी किया| लेकिन डॉक्टर चेतन शाह ने देने से इनकार कर दिया। जिसकी वजह समाज के लोगो ने मिलकर कलेक्टर श्री को आवेदन देकर न्याय की माग की| रिपोर्ट- इकराम अली, गुजरात- 49174

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात