EPaper SignIn

PM Modi अब नहीं रहे चौकीदार
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर हैंडल पर अपने नाम से चौकीदार शब्द हटा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करके अन्य नेताओं से भी ऐसा ही करने को कहा है। उन्होंने लिखा - समय आ गया है कि अब हम अपनी चौकीदार जोश को अगले स्तर पर लेकर जाएंगे। उन्होंने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा, इस स्प्रिट को हर पल जिंदा रखें और देश की प्रगति के लिए लगातार काम करते रहें। उन्होंने आगे लिखा- मेरे नाम से चौकीदार जा रहा है, लेकिन यह मेरे एक अहम पक्ष रहेगा। आपसे भी यही अनुरोध करता हूं कि आप भी ऐसा ही करें। पीएम मोदी के बाद अब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने नाम के आगे से चौकीदार शब्द हटा दिया है। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर चुनाव शुरू होने से पहले और चुनावों के दौरान बार-बार चौकीदार चोर है के नारे लगवाए। यही कारण है कि चौकीदार चोर है के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों के दौरान मैं भी चौकीदार अभियान छेड़ा था। उन्होंने दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम से 500 जगहों पर इकट्ठा चौकीदारों, पेशेवरों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उनकी इस मुहिम के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं समेत सभी सांसदों ने अपने आगे मैं भी चौकीदार जोड़ लिया और इस मुहिम को आगे बए़ाया था। राजनाथ सिंह ने चुनाव के दौरान मेरा चौकीदार प्‍योर है के नारे लगवाए।

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात