EPaper SignIn

जियावन पुलिस की बड़ी कार्यवाही,सरकारी खाद्यान्न 4,लाख से अधिक कीमत 354 सौ,बोरी गेहूं जप्त,आरोपी गिरफ्तार
  • 151045802 - SWATI GUPTA 0



सिंगरौली जिले के थाना,जियावन पुलिस ने सरकारी राशन की कालाबाजारी के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर एफसीआई,गेहूं के 354, सौ बोरी,बरामद किए हैं। इस मामले में,आरोपी युवक रामनरेश के,खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देशन में, जियावन थाना प्रभारी निरीक्षक, अनिल उपाध्याय अपने दल बल के साथ देवगवां निवासी रामनरेश पटेल के घर में छापा मारा इस दौरान 354 सौ बोरी एफसीआई के गेहूं बरामद किए। आरोपी रामनरेश, पटेल गेहूं के बोरे,शासकीय,राशन की दुकानों से लाया था,जिसे कालाबाजारी के उद्देश्य से अपने,घर में रखा था, पुलिस ने अनाज से भरे बोरों को कांटा करवाया जिसमें गेहूं की वजन 23 सौ, क्विंटल थी जिसकी कुल कीमत 4 लाख 15 हजार नौ सौ आठ रुपये,बताई जा रही वहीं गेहूं को जप्त कर ट्रक में लोड कर जियावन थाने ले आई गई जियावन पुलिस ने इस मामले में आरोपी रामनरेश पटेल,पुत्र कालूराम निवासी देवगवां आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी युवक रामनरेश को जेल भेज दिया गया है ,उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्याय व, जियावन पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात