EPaper SignIn

बदमाशो ने दिनदहाड़े किया पीडब्लूडी के जेई का अपहरण
  • 151045447 - PAWAN DHIVAR 0



बदमाशो ने दिनदहाड़े किया पीडब्लूडी के जेई का अपहरण जौनपुर लाईनबाजार थाना क्षेत्र में बदमाशो ने पीडब्लूडी के जूनियर इंजीनियर का अपहरण डाक बंगले के पास से करके पुलिस को खुली चुनौती दे डाला। अपहरण की सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस दो घंटे में अपहृत इंजिनियर को एक प्लांट पर से बरामद कर लिया। लेकिन अपहरणकर्ता फरार हो गए। घटना के पीछे टेण्डर मैनेजमेंट का मामला बताया जाता है। जनपद के पुलिस कप्तान आशीष तिवारी क्राइम कन्ट्रोल करने के लिए वीट पुलिसिंग से लेकर इण्टरनेट तक का इस्तेमाल कर रहे है। लेकिन बेखौफ बदमाश लूट, अपहरण, हत्या जैसे अपने आपराधिक कार्यो को अंजाम पर अंजाम देते चले जा रहे है। अभी खुटहन लूटकांड की गुत्थी सुलझी नही थी कि गुरूवार को दिनदहाड़े बदमाशो ने पीडब्लूडी के जूनियर इंजीनियर पंकज सिंह यादव का अपहरण डाक बंगले के पास से करके पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। हलांकि पुलिस ने इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए दो घंटे के भीतर ही जूनियर इंजीनियर को खुटहन रोड पर स्थित मल्हनी प्लांट से बरामद कर लिया है। घटना के पीछे टेण्डर मैनेजमेंट का मामला बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर जिले के मूल निवासी पंकज सिंह यादव जिले के प्रांतीय खण्ड में जूनियर इंजीनियर पद पर तैनात है। आज दिन में करीब दो बजे वे लाइनबाजार थाना क्षेत्र के डाक बंगले के पास स्थित सरकारी आवास में मौजूद थे। इसी बीच चार लोग स्कार्पियों से उनके घर पहुंचकर पैसे के लेन देन को लेकर विवाद होने लगा। जूनियर इंजीनियर ने घर के अंदर परिवार और बच्चो की मौजूदगी बताते हुए आवाज धीरे से बोलने के लिए कहा तो बदमाशों ने घर के बाहर बात करने के लिए बुलाया जैसे ही पंकज घर से बाहर आये तो बदमाशो ने उन्हे जबरदस्ती स्कार्पियों गाड़ी में बैठाकर तेजी से भाग निकले। पति के अपहरण होने की सूचना पत्नी ने पुलिस दिया। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी और दो घंटे के भीतर ही पुलिस ने पंकज को अपहरणकर्ताओ के चंगुल से छुड़ाकर लाइनबाजार थाने ले जाकर जांच पड़ताल कर रही है। हलांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ बोलने से इंकार कर रही है।

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात