EPaper SignIn

दिल्ली: प्रदूषण को लेकर एमसीडी की कार्रवाई, 63 फैक्ट्रियां सील
  • 151045803 - ABHISHEK DUBEY 0



उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से फैक्ट्रियों और गोदाम को सील कर दिया गया था. इनमें प्लास्टिक, रबर और रसायनों का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा था. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम हरकत में आ गया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने प्रदूषण फैलाने वाली 63 फैक्ट्रीज को सील कर दिया है. बता दें ये फैक्ट्रियां रोक के बावजूद चोरी छिपे काम कर प्रदूषण फैला रही थीं. उत्तरी नगर निगम लगातार चोरी से चलाई जा रही अवैध फैक्ट्रीज की पहचान कर रही है. इसी को लेकर दिल्ली के बीदोपुरा और रैगरपुर में चोरी छिपे चलाई जा रही 103 फैक्ट्रीज की पहचान की गई थी, जिसमें 63 को सील किया गया और बाकी 40 को शो कॉज नोटिस दिए गया है. नगर निगम ने इन्हें 48 घंटे के अंदर खाली करने को कहा है.

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात