EPaper SignIn

MP: बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र, हर साल 10 लाख रोजगार, किसानों को बोनस और छात्राओं को स्कूटी का किया वादा
  • 151045803 - ABHISHEK DUBEY 0



भोपाल: बीजेपी ने मध्य प्रदेश में शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. गाय और गोबर गैस से लेकर छाआत्रों को स्कूटी और 10 लाख रोजगार पैदा करने का वादा पार्टी ने अपने घोषणापत्र में किया है. बीजेपी ने यहां अपना घोषणापत्र जारी करते हुए 17 लाख छोटे किसानों को फसल का बोनस देने का भी वादा किया. बीजेपी ने पहली बार दो घोषणापत्र जारी किया है. पहला, जो हर वर्ग के लिए लागू होगा और दूसरा घोषणापत्र जो सिर्फ महिलाओं के लिए जारी किया गया है. किसानों को घोषणापत्र में खास तरजीह दी गयी है. छोटे और सीमांत किसानों के लिए भावन्तर भुगतान योजना के तहत बोनस देने का वादा भी बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में किया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणापत्र जारी करते हुए छोटे किसान बाजार तक नहीं पहुंच पाते हैं और गांव में ही अपनी कृषि की उपज बेच देते हैं. छोटे किसान लाभ से वंचित ना रहें, इसलिए हमने दृष्टि पत्र में तय किया है कि जिस अनुपात में हम कृषि समृद्धि योजना का लाभ मंडी या समर्थन मूल्य पर बेचने वाले किसानों को देते हैं, उसी अनुपात में हम छोटे किसानों के खातों में पैसा डालेंगे. बीजेपी ने घोषणापत्र में वादा किया है कि 12वीं में 75% से ज्यादा नंबर लाने वाली छात्राओं को मुफ्त स्कूटी दी जाएगी. सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों के लिए पीएचडी तक मुफ्त पढ़ाई का भी वादा घोषणापत्र में किया गया है. इसके अलावा बीजेपी यदि वापस से सरकार में आई तो हर साल 10 लाख रोजगार के अवसर मुहैया कराएगी. महिलाओ के लिए अलग से नारी शक्ति नाम से घोषणापत्र जारी किया गया है. महिला उद्यमियों को 20 लाख तक के ऋण मुक्त कर्ज़ देने की बात घोषणापत्र में कही गयी है. घोषणापत्र में शिक्षा से लेकर रोजगार के वादों के अलावा हाल ही में महिलाओं के खिलाफ बढ़े अपराधों पर रोकथाम के लिए आत्मसुरक्षा के लिए कॉलेज में लड़कियों को मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग देने की घोषणा भी शामिल है. साथ ही हर थाने में महिला उपनिरीक्षक सिर्फ महिलाओं से जुड़े मामले देखेंगी. इसके अलावा एक कारीगर यूनिवर्सिटी, फूड प्रोसेसिंग, टूरिज्म यूनिवर्सिटी भी खोली जाएगी. नए वेतन आयोग की स्थापना की जाएगी. कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को सम्मानजनक मानदेय दिया जाएगा. बीजेपी ने इस घोषणापत्र के लिए लोगों से सुझाव मांगे थे. इसके लिए पार्टी को 30 हजार से ज्यादा सुझाव मिले. इसमें से 700 सुझावों को घोषणापत्र में शामिल किया गया. कांग्रेस के घोषणापत्र से तुलना की जाए तो कांग्रेस ने किसानों का कर्ज 10 दिनो में माफ करने की घोषणा की है जबकि बीजेपी छोटे किसानों को भावन्तर भुगतान योजना के तहत बोनस देने की बात कर रही है . कांग्रेस छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देने की बात कर रही है तो बीजेपी ने स्कूटी देने की बात कर रही है. इसके अलावा कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में गौशाला खोलने का वादा कर रही है तो बीजेपी गो-अभ्यारण बनाने का वादा कर रही है. कांग्रेस पीएचडी तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा की बात कर रही है तो बीजेपी सभी को पीएचडी तक मुफ्त शिक्षा का वादा कर रही है. कुल मिलाकर दोनों दलों का घोषणापत्र मिला जुला है. कांग्रेस ने बीजेपी के घोषणापत्र को पुरानी बोतल में नई शराब बता रहीं है. कोंग्रेस नेता पवन खेड़ा कहते है, कुछ भी नया नहीं है पुरानी योजनाओं को नए नाम-रूप के गढ़ कर बीजेपी ने घोषणापत्र जारी किया है. दोनों पार्टियों के घोषणापत्र आम मतदाताओं में कितना असर छोड़ेंगे ये तब साफ होगा जब चुनावो के नतीजे आयेगे.

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात