EPaper SignIn

Intel करेगा 9वें जेनरेशन का प्रोसेसर लॉन्च
  • 151045428 - SHRUTI DUBEY 0



नई दिल्ली: इंटेल ने अपने 10nm सिलिकॉन को साल 2020 तक टाल दिया है. लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहा तो फैंस को इस साल इंटेल की तरफ से कुछ बड़ा मिल सकता है. सूत्रों की मानें तो इंटेल इस साल अक्टूबर के महीने में अपना नया 9वां जेनरेशन कोर प्रोसेसर पहली बार लॉन्च कर सकता है. पहले मेनस्ट्रीम डेस्कटॉप कोर आई 9 चिप के लिए आपको एक्स सीरीज एक्सट्रीम एडिशन जितना पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. ये आपको 3.6GHz बेस क्लॉक स्पीड नहीं देगा बल्कि ये 4.7GHz स्पीड तक बूस्ट करेगा. ऐसा 8 कोर्स की मदद से मुमकिन हो पाएगा जो 16 कोड थ्रेड को सपोर्ट करेगा. कोर i7-9700K पहला मेनस्ट्रीन 8 कोर आई7 पार्ट होगा.

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात